MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड आज 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। यानी आज 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसका आयोजन एसपी बोर्ड की तरफ से किया जाएगा। इसी दौरान परीक्षा के परिणामों को भी जारी किया जाएगा। छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर नजर रखें, क्योंकि यहां पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक खोल दिया जाएगा। जानिए रिजल्ट कैसे चेक किया जा सकता है।
किस समय जारी होगा रिजल्ट?
एमपी बोर्ड आज 10 बजे रिजल्ट जारी करेगा। इसके लिए एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक्स हैंडल पर अपडेट दिया गया, जिसमें बताया गया कि ‘6 मई सुबह 10 बजे हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी और प्री स्कूल एजुकेशन में डिप्लोमा की मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम का ऐलान किया जाएगा।’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम किये जायेंगे घोषित🗓️ 6 मई 2025
🕔 सुबह 10 बजे
📍 समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/qdwvm1ey4t---विज्ञापन---— School Education Department, MP (@schooledump) May 5, 2025
कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट चेक करने के लिए एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जा सकते हैं। इसके होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद अलग-अलग लिंक खोल दिए जाएंगे। जहां पर छात्र अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर सबमिट कर दें। स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा, जिसके बाद उनको डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल पर MPBSE या एमपी मोबाइल ऐप से भी रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
कब हुई थीं परीक्षाएं?
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक चलीं। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य के अलग-अलग सेंटर्स पर कराई गई थीं। इसके अलावा, 12वीं की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुआ था। आज इन परीक्षाओं में शामिल हुए 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Gujarat HSC Result 2025 Out: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें कितने फीसदी छात्रों को मिली सफलता?