---विज्ञापन---

शिक्षा

Kerala SSLC 10th Result 2023 Live: केरल बोर्ड कुछ देर में जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

Kerala SSLC 10th Result 2023: केरल परीक्षा भवन आज 19 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोपहर 3 बजे तक SSLC परिणाम घोषित करेगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, prd.kerala.gov.in, results.kerala.gov.in, pareekshabhavan.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in और sslcexam.kerala.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि […]

Author Edited By : Niharika Gupta Updated: May 19, 2023 14:45
Kerala SSLC 10th Result 2023 Live
Kerala SSLC 10th Result 2023 Live

Kerala SSLC 10th Result 2023: केरल परीक्षा भवन आज 19 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोपहर 3 बजे तक SSLC परिणाम घोषित करेगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, prd.kerala.gov.in, results.kerala.gov.in, pareekshabhavan.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in और sslcexam.kerala.gov.in पर देख सकते हैं।

छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा 9 से 29 मार्च के बीच हुई थी। करीब 4.19 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केरल बोर्ड 10वीं के परिणाम आज यानी 19 मई 2023 को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

Kerala SSLC 10th Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • केरल परीक्षा भवन की वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नजर आ रहे Kerala SSLC result लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि पर एंटर करें।
  • इन्हीं डिटेल्स से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे।
  • रिजल्ट में सभी डिटेल्स, विषय और अपने मार्क्स चेक कर लें।

कितने मार्क्स चाहिए?

केरल 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 में पास होने के लिए हर विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य हैं। थ्योरी व प्रैक्टिकल में अलग-अलग पास होना भी जरूरी है।

---विज्ञापन---

 

First published on: May 19, 2023 02:45 PM
संबंधित खबरें