अगर आपके पास स्पष्ट लक्ष्य हो, मजबूत आत्मविश्वास और ठोस योजना हो, तो सफलता की राह में कोई भी रुकावट टिक नहीं सकती। इस बात को सच कर दिखाया है कार्तिका जी नायर ने, जिन्होंने NEET UG 2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की और 720 में से पूरे 720 अंक लेकर सभी को चौंका दिया। वे महिलाओं में ऑल इंडिया टॉपर भी रहीं।
मुंबई की होनहार बेटी, जिसकी नजर सिर्फ डॉक्टर बनने पर थी
कार्तिका जी नायर मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने शुरुआत से ही तय कर लिया था कि उन्हें डॉक्टर बनना है। उनके पास कोई बैकअप प्लान नहीं था – मेडिकल फील्ड ही उनकी मंजिल थी। उनका यह दृढ़ निश्चय और समर्पण ही उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया। कार्तिका की सफलता सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि सटीक रणनीति, आत्ममंथन और सकारात्मक सोच का परिणाम है।
शानदार एकेडमिक रिकॉर्ड: 10वीं में 96.8%, 12वीं में 97.6%
कार्तिका की पढ़ाई की नींव भी बेहद मजबूत रही है। उन्होंने कक्षा 10वीं में 96.8% और 12वीं में 97.6% अंक हासिल किए हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब पढ़ाई ऑनलाइन मोड में चल रही थी, तब भी उन्होंने हार नहीं मानी। वह कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल की मदद से पढ़ती रहीं। लॉकडाउन की तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने निरंतर अभ्यास और अनुशासन बनाए रखा।
परिवार बना ताकत, शिक्षकों का भी रहा पूरा सहयोग
पनवेल निवासी कार्तिका के पिता एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एक कॉलेज में पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बना। उनके माता-पिता ने हर समय उनका हौसला बढ़ाया और यह सिखाया कि गलतियों से घबराने के बजाय, उन्हें समझकर सुधारना जरूरी है। उनके शिक्षक भी हर मोड़ पर उनका मार्गदर्शन करते रहे।
प्लानिंग से मिला परफेक्शन: 690 से पहुंचीं 720 तक
कार्तिका ने बताया कि उन्होंने जब पहली बार मॉक टेस्ट दिया, तो उन्हें 690 अंक मिले। इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि वे फिजिक्स के न्यूमेरिकल प्रश्नों में कमजोर हैं। इसके बाद उन्होंने हर गलती का एनालिसिस शुरू किया और लगातार डाउट-क्लियरिंग सेशंस और मॉक टेस्ट से अपनी कमियों पर काम किया। यही रणनीति उन्हें 720/720 तक पहुंचा पाई।
पढ़ाई के साथ रखा खुद को रिलैक्स
कार्तिका केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खुद को मेंटली रिलैक्स रखने में भी विश्वास रखती हैं। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ म्यूजिक सुनना और किताबें पढ़ना जारी रखा, जिससे उनका माइंड फ्रेश रहता था और स्ट्रेस से बचाव होता था।
अब AIIMS दिल्ली से कर रहीं MBBS की पढ़ाई
NEET UG 2023 में टॉप रैंक लाने के बाद कार्तिका ने देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूट AIIMS दिल्ली में MBBS में एडमिशन लिया। एम्स दिल्ली से पढ़ाई करना उनका सपना था और अब वह उसी संस्थान में डॉक्टर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।