---विज्ञापन---

JEE Main Counselling 2023: 4 जून को आयोजित होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, जानें आगे की काउंसलिंग प्रोसेस

JEE Main Counselling 2023: देश की सबसे टॉप इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड (IIT Guwahati) द्वारा 4 जून 2023 को करवाई जाएगी। जेईई मेन और एडवांस्ड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए IITs, NITs और IIITs में प्रवेश के लिए काउंसलिंग जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) और केंद्रीय सीट अलॉटमेंट बोर्ड (CSAB) द्वारा आयोजित […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 16, 2023 18:49
Share :
JEE Main Counselling 2023
JEE Main Counselling 2023

JEE Main Counselling 2023: देश की सबसे टॉप इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड (IIT Guwahati) द्वारा 4 जून 2023 को करवाई जाएगी। जेईई मेन और एडवांस्ड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए IITs, NITs और IIITs में प्रवेश के लिए काउंसलिंग जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) और केंद्रीय सीट अलॉटमेंट बोर्ड (CSAB) द्वारा आयोजित की जाएगी।

JoSAA 2023 Counselling इस दिन से शुरू

JoSAA अथॉरिटी IIT JEE मेन 2023 के लिए 6 राउंड में काउंसलिंग आयोजित करेगा। वहीं जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी आधिकारिक वेबसाइट पर JoSAA 2023 रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। जेईई मेन्स काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तारीख 19 जून, 2023 है।

इन 5 स्टेप्स में होती है काउंसलिंग

दरअसल, एनटीए जेईई मेन 2023 काउंसलिंग में नामांकन के लिए केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही पात्र होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले जेईई मेन काउंसलिंग योग्यता चेक कर लें। जोसा के माध्यम से जेईई मेन काउंसलिंग 2023 में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, च्वाइस लॉक करना, सीट अलॉटमेंट और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान जैसे चरण शामिल हैं।

जेईई एडवांस्ड 2023 एग्जाम डिटेल्स

देश की सबसे टॉप इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून 2023 को करवाई जाएगी। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा छात्र आवेदन कर चुके हैं। पेपर-1 सुबह 9 से 12 और पेपर-2 दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक निर्धारित है। जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए देश के 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन मिलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे।

18 जून तक जारी होंगे परिणाम

परीक्षा के बाद इसकी प्रोविजनल आंसर की 11 जून को उपलब्ध होगी और 12 जून तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। परीक्षा का परिणाम 18 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।

ये दे पाएंगे जेईई एडवांस

जेईई मेन जनवरी व अप्रैल सत्र की परीक्षाओं में सफल होने और टॉप 2 लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 1 लाख 1 हजार 250, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25 हजार, ओबीसी के 67 हजार 500, एससी के 37 हजार 500 और एसटी के 18 हजार 750 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा।

First published on: May 16, 2023 06:49 PM
संबंधित खबरें