JEE Advanced 2023 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा-एडवांस्ड (JEE Advanced 2023) का परिणाम कल, 18 जून को घोषित करेगा। आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in कल सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड 2023 के परिणाम जारी करेगी। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।
छात्रों को सलाह है कि वे अपना एडमिट कार्ड भी अभी से लेकर रखें, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद तुरंत चेक कर सकें। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में इस साल 95 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई थी। 180,226 छात्रों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के स्कोर को ध्यान में रखकर जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट तैयार किया जाता है। अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के आधार पर रैंक दी जाती है।
JEE Advanced 2023 रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
- आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- ‘जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको जेईई एडवांस आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
- इसे सबमिट करें और जेईई एडवांस का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परिणाम पीडीएफ में डिटेल्स चेक और इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई एडवांस के परिणाम का प्रिंट आउट ले लें।
जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी कल सुबह 10 बजे शुरू होगी। AAT परीक्षा अंडरग्रेजुएट आर्किटेक्चर प्रोग्राम (BArch प्रोग्राम) में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। AAT आवेदन पत्र jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।