JEE Advanced 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) गुवाहाटी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) 2023 रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। IIT JEE रिस्पांस शीट सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए NTA JEE की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगा। शाम 5 बजे रिस्पांस शीट जारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल आंसर-की 11 जून को जारी की जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, गलत उत्तर पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। आपको बता दैं कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी।
JEE Advanced 2023: रिस्पांस शीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadvanced.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध आईआईटी जेईई रिस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपकी प्रतिक्रिया शीट स्क्रीन पर जारी होगी।
- रिस्पांस शीट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर की आईआटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। आईआईटी में उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल पाएगा, जिनकी रैंक अच्छी होगी।