JEE Advanced 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) गुवाहाटी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) 2023 रिस्पॉन्स शीट जारी हो गई है। जो छात्र 4 जून को जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब जेईई एडवांस्ड 2023 के पेपर – पेपर 1 और पेपर 2 की अपनी प्रतिक्रिया शीट आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।
जानें कब जारी होगी आंसर-की
जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल आंसर-की 11 जून को जारी की जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, गलत उत्तर पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। आपको बता दैं कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी।
रिस्पांस शीट चेक करने का सीधा लिंक
JEE Advanced 2023: रिस्पांस शीट ऐसे करें डाउनलोड
- जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadvanced.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध आईआईटी जेईई रिस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपकी प्रतिक्रिया शीट स्क्रीन पर जारी होगी।
- रिस्पांस शीट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने JoSAA काउंसलिंग 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार डिटेल शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं। JoSAA 2023 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग के साथ शुरू होगी।