IND vs BAN: बांग्लादेश में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय बैटर ने कमाल कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 409 रन का स्कोर खड़ा किया। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है। ईशान किशन ने अपने टैलेंट के साथ न्याय करते हुए डबल सेंचुरी लगा दी। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था। किशन ने 210 रन की पारी खेली।
सचिन-सहवाग ने की प्रशंसा
ईशान किशन की इस पारी को देख कई दिग्गज ने उनपर प्यार लुटाया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किशन की पारी की सराहना की और कहा आपका ये इनिंग डबल प्रशंसा की हरदार है।
सचिन ने ट्विट कर लिखा, आज आपने जो पारी खेली वह दोगुनी सराहना की भी पात्र है। शानदार पारी ईशान। वहीं, भारत के लिए डबल सेंचुरी लगा चुके सहवाग ने लिखा, इसे करने का यही तरीका है। इशान किशन से शानदार पारी। यही वो अप्रोच है जो टीम इंडिया को आगे ले जाएगी।
और पढ़िए – IND vs BAN: ईशान किशन ने मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से की थी बात, किंग कोहली ने दिया था बड़ा इशारा
That’s the way to do it. Brilliant from Ishan Kishan. This is the approach that will do Team India a world of good. #INDvsBAN pic.twitter.com/PepchFwFF1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 10, 2022
पूर्व तेज गेंदबाद वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, कमाल ईशान किशन। खेल के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक। भारत को यही तरीका अपनाना है। हो सकता है कि कुछ दिनों में बंद न हो लेकिन किसी भी दिन एक बेहतर दृष्टिकोण। देखने में आंनद आया।
और पढ़िए – IND vs BAN: भांगड़ा में मस्त थे विराट-ईशान, बांग्लादेश के खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखें वीडियो
Take a bow Ishan Kishan. Fastest double hundred in the history of the game. This is the way that India has to adopt. Might not come off on a few days but any day a better approach. Such a joy to watch. #INDvsBAN pic.twitter.com/LZc9XCdFJF
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 10, 2022
ईशान किशन का तूफान
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट दिया है। भारत ने तय 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। ईशान किशन ने जहां डबल सेंचुरी जड़ते हुए 210 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक लगा दिया। उनका ये वनडे इंटरनेशनल में 44वां शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।
ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली। किशन ने 126 बॉल में दोहरा शतक लगाया। अपनी पारी उन्होंने 23 चौके और 10 छक्के लगाए। ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले महज चौथे भारतीय हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By