---विज्ञापन---

IND vs BAN: ईशान किशन ने मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से की थी बात, किंग कोहली ने दिया था बड़ा इशारा

IND vs BAN: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शानदार दोहरा शतक बनाया, किशन की बल्लेबाजी देखकर दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं, हो भी क्यों न किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा जो किया है, लेकिन दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2022 12:41
Share :
IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शानदार दोहरा शतक बनाया, किशन की बल्लेबाजी देखकर दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं, हो भी क्यों न किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा जो किया है, लेकिन दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि मैच से पहले उन्होंने सूर्य कुमार यादव से बातचीत की थी, जबकि 199 रन पर विराट कोहली ने उन्हें बड़ा इशारा किया था।

और पढ़िए – IND vs BAN: भांगड़ा में मस्त थे विराट-ईशान, बांग्लादेश के खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखें वीडियो

कोहली ने किया था इशारा

मैच के बाद ईशान किशन ने बताया कि दोहरा शतक लगाने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रह है, अपनी पारी के दौरान क्या कुछ हुआ यह बातें भी ईशान किशन ने शेयर की हैं, किशन ने बताया कि जब वह 90 रन पर खेल रहे थे, तब वह छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करना चाहते थे, लेकिन तभी विराट कोहली ने उन्हें बड़ा इशारा किया, किंग कोहली ने किशन को समझाया कि वह पहली बार शतक बनाने जा रहे हैं, इसलिए छक्का लगाने के बारे में न सोचे और सिंगल लेकर आराम से पहले अपना शतक पूरा करें, कोहली की यह सलाह किशन के बहुत काम आई और उन्होंने अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया।

https://twitter.com/hindutvaboy/status/1601501297491865601?s=20&t=iRlsYdxhrrpZeOhh0536jg

और पढ़िए – IND vs BAN: भांगड़ा में मस्त थे विराट-ईशान, बांग्लादेश के खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखें वीडियो

मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से की थी बात

ईशान किशन ने 200 रन की पारी खेलने के बाद टीम इंडिया के मिस्टर-360 सूर्यकुमार यादव का जिक्र भी किया, उन्होंने बताया कि मैच से पहले उनकी सूर्या से भी बात हुई थी, जहां सूर्या ने उनसे फोन पर कहा था कि बल्लेबाजी करने के लिए जाना तो गेंद पर अपनी निगाह बनाए रखना, जबकि बैटिंग के दौरान किसी भी तरह का दवाब बिल्कुल नहीं लेना, बस मौके का फायदा उठाते जाना। सूर्या की यह सलाह भी आज ईशान किशन के लिए फायदेमंद रही, जिससे उन्होंने सूर्या की स्टाइल में ही मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, ऐसे में दोनों एक दूसरे की बैटिंग को अच्छे से समझते हैं, यही वजह है कि सूर्या की सलाह युवा किशन के बहुत काम आई और उन्होंने चटगांव के मैदान में बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 10, 2022 05:55 PM
संबंधित खबरें