---विज्ञापन---

Goa Board HSSC Result 2023: कल इस समय घोषित होगा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट 2023 की तारीख जारी कर दी है। GBSHSE कक्षा 12 के परिणाम 6 मई, 2023 को शाम 4.30 बजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार जो गोवा कक्षा 12 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे परिणाम जीबीएसएचएसई […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 5, 2023 15:03
Share :
Goa Board HSSC Result 2023
Goa Board HSSC Result 2023

Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट 2023 की तारीख जारी कर दी है। GBSHSE कक्षा 12 के परिणाम 6 मई, 2023 को शाम 4.30 बजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार जो गोवा कक्षा 12 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे परिणाम जीबीएसएचएसई की आधिकारिक साइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर देख सकते हैं।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में होगी रिजल्‍ट की घोषणा

आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट की घोषणा बोर्ड द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, ग्राउंड फ्लोर, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। छात्रों की मार्कशीट 08 मई सुबह 9 बजे से डाउनलोड करने के लिए स्कूलों के लिए उपलब्ध होगी। स्‍टूडेंट्स अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

ऑफिसियल नोटिस देखने के लिए यहां लिंक करें

गोवा बोर्ड कक्षा 12 या HSSC परीक्षा बोर्ड द्वारा दो टर्म में आयोजित की गई थी- टर्म 1 10 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी और टर्म 2 15 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। इस साल कुल 19802 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। जिसमें 9930 लड़के और 9872 लड़कियां हैं।

---विज्ञापन---

2022 में, एचएसएससी के परिणाम 21 मई को घोषित किए गए थे। गोवा एचएसएससी परीक्षा में 18,201 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 8,925 पुरुष उम्मीदवार और 9,276 महिला उम्मीदवार थीं। कुल पास प्रतिशत 92.66% रहा।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: May 05, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें