CUET PG Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG) रिजल्ट 2023 जारी करने की उम्मीद है। पीजी कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी आवेदक सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके सीयूईटी पीजी परिणाम चेक कर सकेंगे। जब घोषणा की जाएगी, तो सीयूईटी पीजी परिणाम की तारीख और समय और उसके बाद स्कोरकार्ड चेक का सीधा लिंक यहां साझा किया जाएगा।
फाइनल आंसर-की चेक के लिए सीधा लिंक
CUET PG Result 2023: ऐसे करें चेक
- रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर LATEST NEWS के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर CUET PG Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- आगे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
- स्कोरकार्ड चेक करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें।
इस साल यह परीक्षा पूरे भारत में 295 शहरों में और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित की गई थी। केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 8,76,908 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
प्रवेश परीक्षा 5 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी, और 22 जून से 30 जून, 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षण स्थानों पर री-परीक्षा हुई। आंसर-की 13 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023 तक थी।