---विज्ञापन---

शिक्षा

Chhattisgarh Board 10th-12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी, 12वीं में अखिल व 10वीं में इशिका और नमन टॉपर

Chhattisgarh Board 10th-12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन परिणामों को ऑफिशियल बेवसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देखा जा सकता है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 7, 2025 18:02
Chhattisgarh Board 10th-12th Result

Chhattisgarh Board 10th-12th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

इस साल कक्षा 10वीं में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में सुधार हुआ है। वर्ष 2024 में 10वीं का रिजल्ट 75.61% और 12वीं का 80.74% रहा था।

---विज्ञापन---

टॉपर्स की बात करें तो, कक्षा 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार ने 99.17% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। वहीं कक्षा 12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% अंकों के साथ टॉप किया है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पिछले साल से साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था लागू की है। यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे जुलाई में होने वाली सेकंड चांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। हालांकि, सेकंड चांस से पास होने वाले छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाते हैं।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम

ग्रेड अंक सीमा
A1 100 से 91 अंक
A2 90 से 81 अंक
B1 80 से 71 अंक
B2 70 से 61 अंक
C1 60 से 51 अंक
C2 50 से 41 अंक
D 40 से 33 अंक
E1 32 से 21 अंक

 

16:44 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Topper Prize 2025: टॉपर्स को मिलेगा 1 लाख, 75 प्रतिशत या इससे ऊपर वालों को 5000 रुपये का इनाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के नतीजों के बाद राज्य सरकार ने होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित करने की घोषणा की है। बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, जिन स्टूडेंट्स ने 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन्हें सरकार की ओर से 5,000 रुपये नकद इनाम के तौर पर मिलेगा। इस फैसले का मकसद मेधावी स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है।

16:34 (IST) 7 May 2025
CGBSE CG Board 10th Topper: सीजीबीएसई सीजी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट

CGBSE CG Board 10th Topper List : सीजीबीएसई सीजी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

रैंक 1 – इशिका बाला, नमन कुमार खूटियां – 99.17% अंक रैंक 2 – लिव्यांश देवंगन – 99.00% अंक रैंक 3 – रिया केवट, हेमलता पटेल, तिपेश प्रसाद यादव – 98.83% अंक रैंक 4 – अविनाश कुमार साहू, जयेंद्र जायसवाल, प्रवीण प्रजापति, जीवन समदर – 98.67% अंक रैंक 5 – कालिंदी पटेल, मेधा चंद्रा, जतिन कुमार नरेति, युवराज – 98.50% अंक रैंक 6 – कंचन बाला, सौरभ, वैष्णवी देवंगन, प्रिंसी चंद्रकार, आरती भोज, नमन कुमार ठाकुर, साई संजना, कोमल यादव, पायल, धीमन वर्मन, देवड गौड़े, प्रियंका मुचाकी – 98.33% अंक रैंक 7 – भावना साहू, सिया साहु, रिया देवंगन, सिरमन कश्यप, आयुष कुमारी, पूर्णिमा, अनुष्का सिंह – 98.17% अंक रैंक 8 – योगांत देशमुख, साक्षी अग्रवाल, भावना सोनकार, केतन साहु, खुशबु सेन, पूर्वी साहू, अंशु पटेल, नयन मंडल, स्तुति पांडे, अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र, पूजा चौहान, संजना – 98.00% अंक रैंक 9 – ध्रुव साहू, समीर साहु, नूतन वर्मा, बिट्टू कुशवाहा, मौली चंद्रकार, महक, योगिता वर्मा, वर्षा प्रियदर्शनी परिदा, उत्कर्ष केशवानी, अदिति देवंगन, उपेंद्र साहू, डिंपल, आस्था केशवानी, गगन सिंह, रौनित चौहान, राम शीला, करनी टोप्पो, रितु, भूमिका रजवाड़े – 97.84% अंक रैंक 10 – भूमिका साहू, हिरामणी वर्मा, आदित्या प्रताप सिंह, राम सोनी, अंजलि साहू, नेहा चक्रधारी, राधिका, भाविक द्विवेदी, निखिल कुमार, गीतिका वर्मा, शुभम देवंगन, संदेश करंगा, वंदना सिंह – 97.67% अंक

16:32 (IST) 7 May 2025
CGBSE CG Board 12th Topper: सीजीबीएसई सीजी बोर्ड 12वीं के टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट

CGBSE CG Board 12th Topper List : सीजीबीएसई सीजी बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

1 - अखिल सेन - 98.20% - कांकेर

2 - श्रुति मंगतानी - 97.40% - मनेंद्रगढ़

3 - वैशाली साहू - 97.20% - बेमेतरा

4 - हिमेश यादव - 97.00% - बलौदाबाजार

4 - लुभी साहू - 97.00% - बलौदाबाजार

5 - निशा एक्का - 96.80% - जशपुर

6 - पल्लवी वर्मा - 96.60% - रायपुर

6 - कृतिका यादव - 96.60% - रायगढ़

7 - धनेश्वरी यादव - 96.40% - रायपुर

7 - रुचिका साहू - 96.40% - रायपुर

8 - तरंग अग्रवाल - 96.20% - रायगढ़

8 - सौम्या अग्रवाल - 96.20% - सक्ती

9 - कृति यादव - 96.00% - रायपुर

9 - कृष्ण कुमार पंजवानी - 96.00% - रायपुर

9 - रुचि कल्याणी - 96.00% - रायपुर

9 - खुशी देवांगन - 96.00% - जांजगीर

10 - ग्रेसी साहू - 95.80% - बालोद

10 - ऋतु साहू - 95.80% - बेमेतरा

10 - भूमिका देवांगन - 95.80% - रायपुर

16:01 (IST) 7 May 2025
CGBSE CG Board Result 2025: 10वीं इशिका और 12वीं में अखिल ने किया टॉप, cg.results.nic.in लिंक खुला

12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने 98.20 फीसदी मार्क्स हासिल करके टॉप किया है। वहीं, 10वीं ने इशिका बाला और नमन ने संयुक्त रूप से अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही cg.results.nic.in का लिंक खुला गया है। यहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

15:57 (IST) 7 May 2025
CGBSE CG Board Result 2025: 10वीं में बेटियों ने लहराया परचम

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं के रिजल्ट में 76.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 194906 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 84.67 प्रतिशत लड़कियां और 78.07 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

15:45 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025: इतने प्रतिशत रहा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 12 वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत और 10वीं का रिजल्ट 76.53 प्रतिशत रहा है।

15:38 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025: सीएम विष्णुदेव साय के जारी किया रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया है, आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in, results.cgbse.nic.in, cg.nic.in पर देख सकते हैं।

15:21 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025: सीएम का प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंतजार

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम का इंतजार किया जा रहा है। वे किसी भी समय पहुंच सकते हैं। आप प्रेस कॉन्फ्रेंस कोइस लिंक से देख सकते हैं।

15:17 (IST) 7 May 2025
छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट क्रैश

छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट बीते कुछ घंटों से बंद है। ऐसे में स्टूडेंट्स धैर्य बनाएं रखें। जल्द ही वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

15:13 (IST) 7 May 2025
कुछ ही देर में जारी हो सकता है रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट कुछ ही समय में जारी हो सकता है। हालांकि इसको ऑफिशियल समय दोपहर 3 बजे था। अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। कुछ ही पलों में रिजल्ट आप देख सकते हैं।

13:07 (IST) 7 May 2025
आज दोपहर 3 बजे घोषित होगा रिजल्ट

Chhattisgarh Board 10th-12th Result Live: आज दोपहर 3 बजे घोषित होगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परिणाम जारी करने का आधिकारिक समय दोपहर 3 बजे है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे लिंक सक्रिय होने के बाद अपने स्कोरकार्ड तक जल्द पहुंचने के लिए अपने रोल नंबर तैयार रखें।

12:25 (IST) 7 May 2025
CGBSE परिणाम 2025 की डेट और टाइम

Chhattisgarh Board 10th-12th Result Live: CGBSE परिणाम 2025 की डेट और टाइम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज, 7 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। परिणाम लिंक results.cg.nic.in पर भी एक्टिव रहेगा।

12:16 (IST) 7 May 2025
यहां जानें रिजल्ट चेक करने के अलग-अलग तरीके

Chhattisgarh Board 10th-12th Result Live: यहां जानें रिजल्ट चेक करने के अलग-अलग तरीके

CGBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा। छात्र कई आसान तरीकों से अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट: CGBSE की वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

एसएमएस के जरिए: CGBSE एक एसएमएस सुविधा भी देता है। छात्र अपने रिजल्ट सीधे अपने फोन पर प्राप्त करने के लिए फॉर्मेट में एक टेक्स्ट भेज सकते हैं।

डिजिलॉकर के जरिए: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अपने डिजिलॉकर खाते में लॉग इन कर अंडर एजुकेशन सेक्शन में छत्तीसगढ़ बोर्ड का चुनाव करके भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है।

11:56 (IST) 7 May 2025
सीएम विष्णु देव साय कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित करेंगे

Chhattisgarh Board 10th-12th Result Live: सीएम विष्णु देव साय कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित करेंगे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2025 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 3 बजे करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस रायपुर में होगी। इस घोषणा के तुरंत बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

11:01 (IST) 7 May 2025
कैसे पता करें रिजल्ट की पूरी डिटेल

Chhattisgarh Board 10th-12th Result Live: कैसे पता करें रिजल्ट की पूरी जानकारी

बोर्ड का नाम- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE)

परीक्षा- CG बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा

परीक्षा का मोड- ऑफलाइन

एग्जाम सेशन- 2024-25

रिजल्ट मोड- ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in

रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल्स- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ

10:32 (IST) 7 May 2025
कहां जारी होगा रिजल्ट?

Chhattisgarh Board 10th-12th Result Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट आप यहां चेक कर सकते हैं।
  • cgbse.nic.in
  • results.cgbse.nic.in
  • cg.nic.in
  • results.cg.nic.in
  • HISTORY

    Edited By

    Deepti Sharma

    First published on: May 07, 2025 10:17 AM

    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    संबंधित खबरें