CGBSE 10th and 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल लगभग 5 लाख से ज्यादा बच्चों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। ऐसे में बच्चों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बोर्ड ने रिजल्ट अनाउंस कर दिया है।
CGBSE 10th Toppers 2024- 10वीं के टॉपर्स
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं से 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं दसवीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में रहने वाली सिमरन के 10वीं में 99.5 प्रतिशत अंक आए हैं। वहीं गरियाबंद की मोनिशा हाई स्कूल की दूसरी टॉपर हैं। टॉपर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर जशपुर के श्रेयांश का नाम मौजूद है।
Chhattisgarh Board 10th Result 2024 Toppers List देखने के लिए यहां क्लिक करें
CGBSE 12th Toppers 2024- 12वीं के टॉपर्स
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए हैं। 12वीं में इस बार 80.7 प्रतिशत बच्चे पास हैं तो 19 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं। वहीं टॉपर्स की बात करें तो इस साल 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने बाजी मारी है। 12वीं की टॉपर्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोपल अंबष्ट हैं और तीसरी रैंक पर दो ज्वाइंट टॉपर्स आयुषी और प्रीति का नाम शामिल है।
How to Check Online Result- कैसे चेक करें रिजल्ट?
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- CGBSE 10th and 12th Result 2024 देखने के लिए बोर्ड की औपचारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- अब CGBSE 10th Result 2024 या CGBSE 12th Result 2024 पर क्लिक करें।
- नई विंडो खुलने के बाद इसमें अपना रोल नंबर समेत अन्य जानकारियां भरें और सबमिट बटन दबा दें।
- बस आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।