---विज्ञापन---

शिक्षा
live

CBSE Results 2025 Cbse.gov.in Live Updates: कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें मार्कशीट कैसे करें सत्यापित

CBSE Results 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। करीब 42 लाख छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक जारी हो सकता है और रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारियां...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 8, 2025 14:48
CBSE Results 2025

CBSE Results 2025 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। ताजा अपडेट के अनुसार, 42 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार इस हफ्ते के अंत में खत्म हो सकता है। 12 या 13 मई को बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट को लेकर आज के पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

16:48 (IST) 8 May 2025
CBSE ने रिजल्ट के बाद के लिए नया नियम बनाया

CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए एक नया नियम बनाया है। अब अगर किसी बच्चे को लगता है कि उसके नंबर ठीक से नहीं आए हैं या उसकी कॉपी सही से नहीं जांची गई है, तो वह पहले अपनी उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) की फोटो कॉपी मंगवाएगा। इसका मतलब यह है कि अब बच्चे सीधे अपने नंबर दोबारा जांचने (Verification) या फिर से जांच कराने (Re-evaluation) के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। सबसे पहले उन्हें अपनी कॉपी की फोटो कॉपी मंगवानी होगी, ताकि वे देख सकें कि गलती कहां हुई है। जब बच्चा अपनी कॉपी देख लेगा और उसे लगेगा कि सच में कोई गलती हुई है तभी वह नंबर दोबारा जांचने या फिर से जांच कराने के लिए आवेदन कर सकेगा। CBSE ने यह नियम इसलिए बनाया है ताकि सारी प्रक्रिया साफ-सुथरी और सही तरीके से हो। इससे बच्चों को खुद अपनी कॉपी देखने का मौका मिलेगा और वे सोच-समझकर अगला कदम उठा सकेंगे।

14:32 (IST) 8 May 2025
मार्कशीट कैसे करें सत्यापित?

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्र अपनी मार्कशीट कैसे सत्यापित करें? जानें क्या करना पड़ेगा...

सबसे पहले छात्र को अपना नाम, सब्जेक्ट वाइज मार्क, कुल स्कोर, ग्रेड और पास स्टेटस चेक करना होगा। अगर कुछ भी गलत लगता है, तो सही करने के लिए तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करना होगा।

14:01 (IST) 8 May 2025
जानें कम्पार्टमेंट एग्जाम का नियम

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई कक्षा 10वीं में अगर कोई छात्र किसी भी विषय में फेल होते हैं तो कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ेगी। दो विषयों में फेल होने वाले छात्र जुलाई या अगस्त में होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक लाना आवश्यक है।

13:09 (IST) 8 May 2025
क्या है सीबीएसई पासिंग क्राइटेरिया?

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% अंक प्राप्त करने होंगे। बोर्डर लिंक मामलों में बोर्ड के डिस्क्रेशन पर ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं।

11:36 (IST) 8 May 2025
डिजिलॉकर से भी मिलेगी मार्कशीट

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी अपनी प्रोविजनल मार्कशीट एक्सेस कर सकेंगे। जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाएँ या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप खोलें।

स्टेप 2: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या आधार से जुड़े क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 3: 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' की साइट पर जाएं।

स्टेप 4: CBSE 10th-12th result चुनें और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि रजिस्टर करें।

स्टेप 5: आपके सामने आपकी मार्कशीट दिख जाएगी और डाउनलोड कर लें।

10:56 (IST) 8 May 2025
जानें क्या होता है CBSE ग्रेडिंग सिस्टम?

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र ग्रेडिंग सिस्टम का उपयोग करके अपना ग्रेड चेक कर सकते हैं।

1. CBSE ग्रेडिंग सिस्टम का उपयोग करके छात्रों का इवैलुएट करता है ।

2. उच्चतम ग्रेड A1, 91 से 100 अंकों के बीच के स्कोर के लिए दिया जाता है।

3. 33 से कम अंक के लिए दिया गया E ग्रेड यह दर्शाता है कि छात्र ने परीक्षा पास नहीं की है।

10:26 (IST) 8 May 2025
SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें?

CBSE Results 2025 LIVE: CBSE 10th-12th के छात्र मोबाइल से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए छात्र CBSE 10th-12th रिजल्ट टाइप करें और अपना रोल नंबर इस नंबर 7738299899 पर भेजें। आपकी मार्कशीट सीधे आपके मोबाइल नंबर पर डिस्प्ले हो जाएगी।

09:46 (IST) 8 May 2025
इन वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई के 10वीं-12वीं के छात्र इन चारों वेबसाइट पर लॉगिन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

1. CBSE.gov.in

2. results.cbse.nic.in

3, डिजिलॉकर.gov.in

4. उमंग.gov.in

09:17 (IST) 8 May 2025
कब हुए थे 10वीं-12वीं के एग्जाम?

CBSE Results 2025 LIVE: 10th-12th की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुईं थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को जाकर समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुईं। बता दें कि इस साल 10वीं-12वीं कक्षाओं के लिए 42 लाख से अधिक छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 08, 2025 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें