साल 2023 के मुकाबले इस साल का रिजल्ट ज्यादा अच्छा था। 2023 में 81.04 फीसदी विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे। वहीं इस साल 82.91 प्रतिशत बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में बाजी मारी है।
BSEB Bihar 10th Ka Result Live Updates: बिहार में 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं और आज रविवार को 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board Matric ka Result) भी सामने आ गया है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में रिजल्ट की तारीख का ऐलान किया गया था।
बोर्ड के आनंद किशोर की प्रेस वार्ता शुरू हो गई है और नतीजों की घोषणा (Result Kab Aayega) कर दी है। ऐसे में रिजल्ट कहां देखा जा सकता है, वेबसाइट क्रैश हो गई तो कैसे परिणाम पता करें, इस साल के टॉपर्स कौन जैसी सभी जानकारियों के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ। यहां पढ़िए 10वीं के बोर्ड रिजल्ट्स से जुड़ी हर अपडेट।
शिवांकर की बहन स्मृति कुमारी ने भाई की सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है। स्मृति का कहना है कि उनके पिता ने चारों भाई-बहनों को हमेशा पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
https://twitter.com/Jaihind1547/status/1774381262930846162
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर शिवांकर कुमार सेना में भर्ती होने की ख्वाहिश रखते हैं। शिवांकर का कहना है कि वो NDA की परीक्षा देकर भारतीय सेना में अफसर बनने चाहते हैं। शिवांकर के टॉप करने पर उनके पिता, बहन और शिक्षक ने भी खुशी जाहिर की है।
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप करने वाले शिवांकर कुमार को यह खुशखबरी उनके अध्याक प्रभाय कुमार ने दी थी। शिवांकर के बारे में बात करते हुए प्रभाय ने कहा कि- वो हमेशा से क्लास में फर्स्ट आए हैं।
https://twitter.com/Jaihind1547/status/1774381153136558524
शिवांकर के पिता ने भी बेटे के टॉप करने पर खुशी जाहिर की है। शिवांकर के पिता ने कहा कि उनका बेटा पढ़ने में काफी तेज है और वो दिन-रात एक करके पढ़ाई करते थे। आखिरकार शिवांकर की मेहनत रंग लाई और उन्होंने पूरे प्रदेश में ही टॉप कर लिया।
https://twitter.com/Jaihind1547/status/1774378256868991250
बिहार बोर्ड के टॉपर शिवांकर कुमार मीडिया से रूबरू हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि, उन्हें टॉप होने की जानकारी टीचर से मिली है। उन्हें टॉप करने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। शिवांकर ने कहा कि वो NDA का एग्जाम देने के बाद सेना में भर्ती होना चाहते हैं।
https://twitter.com/Jaihind1547/status/1774377825375805806
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की टॉप 10 लिस्ट में सिर्फ 4 लड़कियों के नाम शामिल हैं। 10वीं में सुमन कुमार पूर्वी चौथे नंबर पर, पलक कुमारी पांचवे नंबर पर, सुजिया परवीन छठे नंबर पर और सेजल कुमारी 10वें नंबर पर मौजूद हैं।
बिहार सरकार टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी करती है। इस साल 10वीं में टॉप करने वाले शिवांकर कुमार को एक लैपटॉप, एक ई-बुक रीडर और एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम आने के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी आ गई है। बता दें कि इस बार इस लिस्ट के शीर्ष 10 स्थानों पर कुल 51 छात्र छात्राओं के नाम हैं।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। पास हुए छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने की कोशिश में हैं लेकिन बोर्ड की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। ऐसे में आप डिजिलॉकर पर भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया था। इस बार के टॉपर का नाम शिवांकर कुमार है। दोनों को मिले अंक एक बराबर हैं। अशरफ को भी 500 में से 489 नंबर मिले थे। इस बार शिवांकर को भी इतने ही अंक मिले हैं।
आज परिणाम ( Bihar Board Result Update) घोषित होने के बाद जिन छात्र-छात्राओं को एक या दो सब्जेक्ट्स में 33 प्रतिशत से कम अंक मिले हैं उनके पास कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर इसी साल पास होने का मौका मिलेगा। जिन छात्र-छात्राओं को 2 से ज्यादा विषयों में 33 प्रतिशत से कम नंबर मिलेंगे उन्हें फेल माना जाएगा और उन्हें अगले साल फिर से बोर्ड परीक्षा देनी होगी।
इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 4 लाख 52 हजार 302 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं, 5 लाख 24 हजार 965 को सेकंड डिवीजन और 3 लाख 80 हजार 732 की थर्ड डिवीजन आई है। कुल परीक्षा देने वाले 16 लाख 64 हजार 252 छात्र-छात्राओं में 13 लाख 79 हजार 842 पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार 6 लाख 80 हजार छात्र और 6 लाक 99 हजार 549 छात्राएं पास हुई हैं। फर्स्ट डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख 53 हजार 846 रही। वहीं फर्स्ट डिवीजन पाने वाली छात्राओं की संख्या 1 लाख 99 हजार 456 रही।
10वीं के रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई है। इसके अनुसार पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 नंबर लाकर टॉप किया है। वहीं, आदर्श कुमार 488 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर 486 अंक पाने वाले तीन लोग आदित्य कुमार, सुमन कुमार और पलक कुमारी हैं।
बिहार बोर्ड की 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड के अनुसार इस साल 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है।
बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास का परिणाम सामने आने में कुछ देरी हो रही है। अभी तक बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत नहीं हुई है। पहले बोर्ड की ओर से कहा गया था कि 1.30 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड की वेबसाइट रिजल्ट जारी होने से पहले क्रैश हो गई है। ऐसे में इन तरीकों से भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे देखें रिजल्ट
SMS से कैसे चेक करें परीक्षा का रिजल्ट
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का परिणाम थोड़ी देर में सामने आ जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा करेंगे। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 16.4 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
16 मार्च को 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को चेक करने का काम पूरा हो गया था। अब आज इनका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का परिणाम (Bihar Board 10th Matric Result 2024) जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। बोर्ड की ओर से 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसमें परिणामों का ऐलान किया जाएगा। इसी दौरान टॉपर्स की लिस्ट ( Bihar Board 10th Result 2024 Topper List) भी सामने आ जाएगी।
बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स की लिस्ट (Bihar Board 10th Result 2024 Topper List) का ऐलान भी हो जाएगा। इसकी डिटेल्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिसमें जिलेवार टॉपर्स की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा जिससे वेबसाइट के क्रैश होने की आशंका है। ऐसा होने पर इस बात की चिंता करने की जगह कि रिजल्ट (Bihar Board 10th Matric Result 2024) का पता कैसे चलेगा, नीचे दी गई खबर पढ़िए और जानिए एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास का परिणाम कैसे देखा जा सकता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र-छात्राएं अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।
अगर किसी वजह से छात्र के पास उसका रोल नंबर और एडमिट कार्ड नहीं है तो भी उसके पास अपना रिजल्ट ( Bihar School Examination Board 10th Result 2024) देखने का विकल्प है। अब केवल नाम से ही 10वीं का परिणाम देखा जा सकता है। इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
आज दोपहर में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने के साथ बिहार बोर्ड इस साल भी देश में सबसे पहले हाईस्कूल का रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले 6 साल से देश भर के बाकी बोर्ड्स की तुलना में सबसे पहले हाईस्कूल का रिजल्ट (BSEB Matric Result 2024) जारी कर रहा है।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पिछले साल मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया था। रुम्मान को 500 में से 489 यानी 97.8 प्रतिशत अंक मिले थे। आज 1.30 बजे इस साल के रिजल्ट सामने आ जाएंगे और टॉपर्स ( Bihar Board 10th Result 2024 Topper List) का ऐलान भी हो जाएगा। पिछले साल के टॉपर्स की लिस्ट देखिए।
https://twitter.com/mmiask/status/1642538320550055937
आज परिणाम ( Bihar Board Result Update) घोषित होने के बाद जिन छात्र-छात्राओं को एक या दो सब्जेक्ट्स में 33 प्रतिशत से कम अंक मिले होंगे उनके पास कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर इसी साल पास होने का मौका मिलेगा। वहीं, जिन छात्र-छात्राओं को 2 से ज्यादा विषयों में 33 प्रतिशत से कम नंबर मिलेंगे उन्हें फेल माना जाएगा और उन्हें अगले साल फिर परीक्षा देनी होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम (Bihar Board Result 2024 Link 10th Class) देख सकते हैं। इसके लिए प्रोसेस नीचे दी गई है।
बिहार में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके लिए पुरस्कारों की घोषणा भी की जाती है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉपर्स को सरकार की तरफ से क्या-क्या पुरस्कार दिए जाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र अगर किसी वजह से इंटरनेट पर अपना परिणाम (Bihar Board Class 10th Result 2024 Kab Aayega) नहीं देख पा रहे हैं तो वह फोन करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। बोर्ड की ओर से इसे लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और फोन से रिजल्ट जानने का तरीका जानें।
दोपहर 1.30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड की ओर से 10वीं के रिजल्ट्स के साथ एग्जाम में टॉप करने वाले छात्रों (Bihar Board 10th Result 2024 Topper List) की जानकारी भी साझा की जाएगी। बता दें कि इस साल के टॉपर्स का वेरिफिकेशन हो चुका है। पिछली बार 10वीं की परीक्षा के टॉपर मोहम्मद अशरफ थे। उन्हें कितने अंक मिले थे और टॉपर्स लिस्ट में शामिल अन्य छात्रों के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (bihar board 10th result 2024) आज जारी होने वाला है। ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की पूरी संभावना है। ऐसी स्थिति में अपना रिजल्ट देखने के लिए आप क्या कर सकते हैं यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अगर किसी कारण से आपके फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट नहीं चल रहा है और आप 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Matric Result 2024) देखना चाहते हैं तो घबराने की बात नहीं है। छात्र-छात्राएं बिना इंटरनेट के भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसकी पूरी प्रोसेस जानने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।
अगर किसी छात्र को एक या विषयों में क्रॉस मिलता है और बाकी में वह पास होता है तो बोर्ड पास करने के लिए 10 नंबर तक का ग्रेस देता है। यानी अगर छात्र को अधिकतम 10 नंबर और देने से वह पास हो सकता है तो उसे ये अंक दे दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर आप सेकंड या फिर फर्स्ट डिविजन पाने में 10 तक अंक से चूक गए हैं तो इसमें भी ग्रेस मार्क देकर डिविजन बढ़ा दी जाती है।
पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 81.04 प्रतिशत थी। उससे पहले 2022 की परीक्षा में 79.88 प्रतिशत पास हुए थे। 2021 में पास होने वालों का प्रतिशत 78.17 था। ऐसे में देखें तो हर साल परिणाम बेहतर हुआ है। इससे उम्मीद है कि रिजल्ट काफी अच्छा रह सकता है।
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच हुआ था। बीएसईबी के डाटा के मुताबिक इस सासल करीब 16.4 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा देश के अन्य बोर्ड्स से सबसे पहले कराई थी।
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर पाना जरूरी है। थ्योरी एग्जाम 70 नंबर का होता है जिसमें 21 और 30 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा में 12 अंक पाना जरूरी होता है। बता दें कि बिहार बोर्ड इस साल देश में सबसे पहले हाईस्कूल का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2024) जारी कर रहा है।
दोपहर 1.30 बजे होने वाली बोर्ड की प्रेस वार्ता में रिजल्ट की घोषणा होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर और onlinebseb.in.result पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बिहार में इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले 16.4 लाख छात्र-छात्राएं अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड की ओर से आज दोपहर 1.30 बजे परिणामों का ऐलान किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।