BPSC 67th Prelims Date: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 67th प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बीपीएससी ने इस परीक्षा की नई तारीख (BPSC 67th Prelims date) की घोषणा कर दी है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद के मुताबिक ये परीक्षा अब 20 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 6 लाख से भी ज्यादा छात्र भाग लेंगे। इस परीक्षा की तारीख का छात्रों को लंबे समय से इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। परीक्षा में इस बार मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर दिए जाएंगे। आयोग ने बीपीएससी प्रिलिम्स के अलावा अन्य परीक्षाओं की भी तारीखों का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से भरें जाने वाले 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी के चलते इस बार परीक्षा के कुछ नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सके। इस बार परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले तक एंट्री दी जाएगी। प्रश्न पत्रों को सील परीक्षा हॉल में खोला जाएगा। वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जायंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र को ले जाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल होगा। छात्रों के सामने ही ओएमआर को सील किया जाएगा।