Bihar Board 10th Result 2024: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार कई छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बाजी मार ली है। बिहार बोर्ड से 16,64,252 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। वहीं पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने मैट्रिक के बोर्ड एग्जाम में बाजी मार ली है। शिवांकर ने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं। ऐसे में 97.80 प्रतिशत के साथ शिवांकर 10वीं के टॉपर (Bihar Board 10th 2024 Topper) बने हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 Pass Percentage- कितने बच्चे हुए पास?
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 10वीं के परिणाम घोषित किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ना सिर्फ टॉपर्स के नाम बताए हैं बल्कि पास होने वाले अभ्यार्थियों का आंकड़ा भी पेश किया है। बता दें कि इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक का एग्जाम दिया था, जिसमें से ज्यादातर अभ्यार्थी पास हो गए हैं।
Bihar Board Matric Result 2024 Live Updates in Hindi देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://twitter.com/officialbseb/status/1774349201863836087
Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List- कौन बना टॉपर?
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम आने के बाद सभी की नजर टॉपर्स पर टिकी है। वहीं इस साल शिवांकर कुमार ने 10वीं की परीक्षा में बाजी मार ली है। 97.80 प्रतिशत मार्क्स के साथ शिवांकर बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर बन गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में भी बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को दोपहर 1ः30 परिणाम घोषित किया था, जिसमें मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया था। रुम्मान ने 97.8% अंक यानी 500 में से 489 मार्क्स हासिल किए थे।
कितने छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी?
इस साल 16.4 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें से कुल 4,52,302 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं, जबकि 5,24,965 को सेकेंड डिविजन मिली है। वहीं 3,80,732 थर्ड डिविजन के साथ परीक्षा में सफल रहे हैं। 10वीं की परीक्षा देने वाले 16,64,252 अभ्यार्थियों में से 13,79,842 छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 चेक करने के लिए Bihar Board Official Website biharboardonline.gov.in पर क्लिस करें।
यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट ऐसे करें चेक
ट्विटर पर दी जानकारी
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 23 मार्च 2024 को इंटर के नतीजे घोषित किए थे। जिसके बाद सभी अभ्यार्थी 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बीते दिन बिहार बोर्ड ने ट्वीट करते हुए आज परिणाम जारी करने की जानकारी दी थी। बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी साझा किया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2024: SMS से कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस