---विज्ञापन---

शिक्षा

Bihar Board 10th Exam 2025: बोर्ड ने किया परीक्षा केंद्रों में बड़ा बदलाव, जारी हुए नए एडमिट कार्ड

Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में बदलाव किए हैं। दरअसल, बोर्ड ने 10 जिलों में करीब 11 परीक्षा सेंटरों को बदल दिया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 6, 2025 11:57
Bihar Board 10th Exam 2025

Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार बोर्ड ने 10 जिलों में 11 परीक्षा सेंटर बदलने का ऐलान किया है। जिन छात्रों की इन सेंटर्स में परीक्षा होनी थी, अब उनके लिए नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अगर आप भी 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपडेट देख सकते हैं।

कहां पर बदले सेंटर?

बोर्ड ने जिन जिलों में एग्जाम सेंटर्स को बदला है, उसमें मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सिवान का नाम शामिल है। इस बदलाव के बाद बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को नए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने छात्रों से नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अपील की है। जो भी छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वह बिहार बोर्ड ऑफिशयिल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: CBSE Admit Card Download: 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, 5 स्टेप्स में करें डाउनलोड

कहां से से ले सकते हैं जानकारी?

जो छात्र अपनी परीक्षा से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं, वह बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र coemat-bseb-bih@gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 9431057268 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, दूसरा नंबर 7979815223 उप परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) का है, जिससे परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी परीक्षा का अपडेट देख सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले साइट पर स्टूडेंट सेक्शन पर जाएं, उसके बाद 10वीं क्लास चुनें। जिसको खोलने के बाद आपको टाइम टेबल नजर आएगा।

आपको बता दें कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 17 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जो दो शिफ्टों में कराई जाएंगी। जिसमें पहली शिफ्ट 9:30 बजे से 12:45 बजे तक रहेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोहपर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक रहेगी।

ये भी पढ़ें: KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में कैसे मिलेगा बच्चे को एडमिशन? जानिए फॉर्म भरने का तरीका

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 06, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें