AIIMS NORCET 2022 Admit Card: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (AIIMS NORCET) 2022 का एडमिट कार्ड आज 4 सितंबर, 2022 को जारी होने की संभावना है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Norcet2022.aiimsexams.ac.in पर अपने NORCET हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
एम्स NORCET 2022 एडमिट कार्ड जल्द ही 11 सितंबर, 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NORCET परीक्षा सभी के लिए एक ही दिन में आयोजित की जाएगी और समय की डिटेल्स एडमिट कार्ड पर दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- – सबसे पहले एम्स की वेबसाइट aiimsexams.ac.in या norcet2022.aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- – अब होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में नर्सिंग ऑफिसर और फिर ‘ Nursing Officer Recruitment। Common Eligibility Test(NORCET)-2022’ पर जाएं।
- – अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और अपने डिटेल एंटर करें।
- – अब एम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
जानें मार्किंग क्राइटेरिया
AIIMS NORCET परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। क्वेश्वन भी 200 होंगे। इस तरह प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में सब्जेक्ट के अलावा जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। गलत जवाब पर 1/3 अंक कटेंगे।
इस परीक्षा के क्वॉलिफाइंग मार्क्स भी निर्धारित हैं। परीक्षा पास करने के लिए सामान्य और इडब्लूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 50%, ओबीसी को 45% और एससी-एसटी को 40 फीसदी अंक पाना जरूरी होगा।