---विज्ञापन---

नाबालिग का इंतकाम! सोते हुए ट्रक ड्राइवर को उतारा मौत के घाट; मऊ में खौफनाक वारदात

Uttar Pradesh Mau Truck Driver Murder: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग युवक ने सोते हुए ट्रक ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड की वजह सुनकर पुलिस के पैरों तले से भी जमीन खिसक गई।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 24, 2024 15:46
Share :
crime

Uttar Pradesh Mau Murder News:(दीपक निर्भय) उत्तर प्रदेश के मऊ में एक नाबालिग युवक ने सोते हुए ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी। युवक ने रॉड से ट्रक ड्राइवर के सिर पर वार किया और मौके से फरार हो गया। हालांकि इस मर्डर केस में ट्विस्ट तब आया, जब युवक अपनी फेंकी हुई शर्ट लेने मौके पर फिर से जा पहुंचा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का सच पूछा, तो सभी के पैरो तले से जमीन खिसक गई। नाबालिग युवक शादीशुदा था और उसे डर था कि ट्रक ड्राइवर उसकी पत्नी को भगा न ले जाए। इसी डर से उसने ट्रक ड्राइवर को मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस के छूटे पसीने

यह मामला यूपी के मऊ में स्थित सराय लखंशी का है। मृतक ड्राइवर संतोष कुमार की लाश उसके ट्रक की केबिन में मिली। इस ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए, लेकिन कहा जाता है कि हर अपराध करने वाला अपराधी कोई ना कोई गलती कर जाता है और वही गलती इस ट्रक ड्राइवर की हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिग युवक ने भी की। नाबालिग युवक ने ट्रक ड्राइवर की हत्या की जो कहानी सुनाई उसे सुनकर हर कोई हैरान है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 6 साल तक बिस्तर पर रहा पति, पत्नी करती रही सेवा; ठीक होते ही दे गया धोखा

सिर पर मारी लोहे की रॉड

22 अक्टूबर की रात को ट्रक ड्राइवर डाला गिट्टी लेने जा रहा था। मऊ के थाना साराय लखंशी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर आराम करने के लिए रुका। उसने गाड़ी खड़ी की और शराब पीकर सो गया। नाबालिग आरोपी ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार करते हुए उसे मार डाला।

---विज्ञापन---

कमीज में मिला पहचान पत्र

पुलिस अधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद अपनी खून से सनी कमीज को झाड़ी में फेंका और मौके से फरार हो गया, लेकिन जब उसे याद आया कि ₹3500 और पहचान पत्र कमीज में ही छूट गया है, तो वह वापस लौटा और झाड़ियों में अपनी कमीज ढूंढने लगा। सर्विलांस की लोकेशन पर स्थानीय थाने की पुलिस ने उसे अपना खून से सना कपड़ा ढूंढने के समय गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाबालिग है इसलिए संबंधित धाराओं में उसका चालान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बिना छुट्टी लिए 27 साल तक सफाई करता रहा शख्स, बेटों ने कर दिया कमाल

पत्नी के साथ प्रेम संबंध

नाबालिग आरोपी का कहना है कि उसे एक लड़की से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी कर ली। मगर बाद में उसे पता चला कि उसकी पत्नी का ट्रक ड्राइवर के साथ भी प्रेम संबंध चल रहा है। जब ड्राइवर ट्रक में शराब पीकर सो गया तो नाबालिग युवक ने उसका फोन चेक किया। इस दौरान आरोपी ने ड्राइवर और उसकी पत्नी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुन ली। इस रिकॉर्डिंग में ट्रक ड्राइवर आरोपी की पत्नी से कह रहा था कि तुम मेरे साथ रहो, तुम्हारा पति बीच में आया तो उसे मार दूंगा।

रिकॉर्डिंग सुन खून खौला

नाबालिग युवक के अनुसार जब यह रिकॉर्डिंग सुनी तो मैंने सोचा कि यह मुझे मार दे, उससे पहले मैं ही क्यों ना उसे मार दूं? मेरे दिमाग में यह बात आई की कहीं यह मुझे मार न दे? यह सोचकर मैंने केबिन में रखी हुई रॉड से उसके सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब मैंने जो कपड़े पहने थे उसे पर खून के छीटें पड़े थे। मैंने अपने कपड़े बदल लिए और पुराने कपड़ों को झाड़ी में फेंक कर पैदल ही चला गया।

यह भी पढ़ें- Video: ADM की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौके पर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने कही ये बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 24, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें