Man Arrested For IND vs AUS World Cup 2023 Final Match Betting, कोलकाता: बीते दिन ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल मैच में जहां पूरा देश भारत की जीत के लिए दुआ कर रहा था। वहीं, कोलकाता का शख्स भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच को लेकर सट्टेबाजी कर रहा था। कोलकाता पुलिस ने विश्व कप 2023 फाइनल के लिए सट्टेबाजी करने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमन खेतान (29) के रूप में हुई है। आरोपी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी थाना के अंतर्गत वॉटकिंस लेन का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस को iPhone में मिले सबूत
आरोपी को स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को देर शाम कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से एक iPhone मिला। इस फोन में सट्टेबाजी से संबंधित कई स्क्रीनशॉट मौजूद थे। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
The Kolkata police apprehended five individuals at various locations in the State for their alleged involvement in running a cricket betting racket during the ongoing ICC Men's Cricket World Cup 2023
Read via @eOrganiser https://t.co/hvoMiSdnVL— Organiser Weekly (@eOrganiser) November 6, 2023
---विज्ञापन---
सट्टेबाजी को लेकर 6वीं गिरफ्तारी
बता दें कि, पिछले 7 दिनों में विश्व कप वनडे के दौरान क्रिकेट सट्टेबाजी घोटाले को लेकर कोलकाता शहर से ये 6वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले भी कोलकाता में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान पुलिस ने क्रिकेट-सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से iPhone और लैपटॉप समेत कई गैजेट बरामद किए गए थे।
यह भी पढ़ें: फाइनल में हार के बाद कुलदीप यादव के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, गेट पर मुस्तैद दिखे पुलिसकर्मी
भारत-पाकिस्तान मैच में भी सट्टेबाजी
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जोश दिख रहा था तो दूसरी तरह कुछ लोग इसी जोश जोश में मौके का फ़ायदा उठाकर सट्टा बाजार को गर्म करने में जुट गए। शनिवार देर शाम मध्यप्रदेश के गवालियर में पुलिस ने एक घर में छापा मारते हुए भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक को गिरफ्तार किया है।