---विज्ञापन---

क्राइम

एक्स गर्लफ्रेंड का मर्डर कर अमेरिका से भागा, उसी के फ्लैट में मिली लाश, पुलिस ने तमिलनाडु से दबोचा

3 जनवरी को आरोपी अर्जुन शर्मा के फ्लैट में ही निकिता का शव मिला था. निकिता की हत्या के बाद अर्जुन शर्मा भारत भाग आया था.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 5, 2026 16:16
इंटरपोल ने आरोपी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

अमेरिका में भारतीय मूल की 27 वर्षीय निकिता राव गोडिशाला की हत्या कर दी जाती है. निकिता मैरीलैंड में रहती थी और डेटा एनालिस्ट का काम करती थी. उसकी हत्या का आरोप उसके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा पर है. अर्जुन शर्मा ने ही निकिता के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसने निकिता को आखिरी बार नए साल की पूर्व संध्या पर देखा था. पुलिस के मुताबिक, जिस दिन उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उसी दिन वह अमेरिका से भागकर भारत आ गया.

इंटरपोल पुलिस ने दबोचा

शर्मा को ट्रैक करने के लिए अमेरिकी संघीय एजेंसियों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया था. दोनों देशों की एजेंसियों ने एक दूसरे के साथ जानकारी शेयर की. इसके बाद इंटरपोल पुलिस ने उसे तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया. अब औपचारिक प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

आरोपी के फ्लैट में मिला था शव

अर्जुन शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 जनवरी को उसी के अपार्टमेंट की तलाशी ली. तलाशी में अपार्टमेंट के अंदर निकिता का शव मिला. पुलिस ने बताया कि निकिता के शरीर पर चाकू के कई घाव थे. पुलिस का कहना है कि शुरुआत में यह घरेलू हिंसा का मामला लगता है. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह क्या है, पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है. इसके बाद पुलिस ने शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी.

कौन है निकिता

निकिता फरवरी 2025 से Vheda Health में बतौर डेटा और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के रूप में काम कर रही थीं. वह एलिकॉट सिटी, मैरीलैंड में अकेले रहती थी. Vheda Health से पहले निकिता एक साल से ज्यादा समय तक मैनेजमेंट साइंसेज फॉर हेल्थ में डेटा एनालिसिस और विज़ुअलाइज़ेशन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. उससे पहले, जून 2022 से मई 2023 के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी में थीं.

---विज्ञापन---

भारत में, निकिता ने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल्स में डेढ़ साल तक क्लिनिकल फार्मासिस्ट इंटर्न और फिर दो साल तक क्लिनिकल डेटा स्पेशलिस्ट के तौर पर काम किया. निकिता ने जून 2015 से सितंबर 2021 तक जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में फार्मेसी की पढ़ाई की थी. फिर यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी से हेल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स करने के लिए US चली गईं.

First published on: Jan 05, 2026 04:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.