TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

क्राइम

इंसानियत शर्मसार! 6 दरिदों ने कार में खींचा, जबरन पिलाई शराब, दिल दहला देगी गैंगरेप की भयानक वारदात

बिहार में दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां युवती को जबरन कार में खींचा गया शराब पिलाई गई और दरिंदों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 12, 2026 18:04

बिहार के पूर्णिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. यहाँ छह दरिंदों ने एक युवती को रास्ते से अगवा कर उसके साथ पूरी रात सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे नर्क जैसी स्थिति में धकेल दिया. पीड़िता आर्केस्ट्रा में काम कर अपने परिवार का पेट पालती थी और बेहतर भविष्य के सपने देख रही थी. लेकिन इन दरिंदों ने न केवल उसके सपनों को कुचला, बल्कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचा दिया जहाँ वह अब अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है.

पैदल घर लौट रही लड़की का अपहरण

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक घटना तब शुरू हुई जब पीड़िता नेवलाल चौक से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी. तभी कार में सवार छह युवकों ने उसे घेर लिया और विरोध करने पर जबरन उसे गाड़ी के अंदर खींच लिया. आरोपी उसे करीब 25 किलोमीटर दूर बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स के एक कमरे में ले गए जहाँ उसे बंधक बना लिया गया. वहाँ दरिंदों ने युवती को जबरन शराब पिलाई और बेबस हालत में उसके साथ बारी-बारी से पूरी रात हैवानियत करते रहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन थीं कामसुंदरी देवी? जिनके निधन से मिथिला में मातम, भारत में राजशाही की अंतिम निशानी

पीड़िता का साहस और पुलिस की कार्रवाई

इस भयानक मंजर के बीच भी पीड़िता ने गजब का साहस दिखाया जो मिसाल बन गया है. जब मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनेद नशे की धुत्त में सो गया, तब पीड़िता ने उसी के मोबाइल फोन से पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया और अपनी लोकेशन बताई. सूचना मिलते ही डगरूआ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कमरे का दरवाजा तोड़कर पीड़िता को बचाया. पुलिस जब अंदर पहुँची तो युवती बदहवास हालत में मिली जबकि आरोपी वहीं पास में सो रहा था जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

---विज्ञापन---

मुख्य आरोपी गिरफ्तार और अन्य की तलाश जारी

डगरूआ थाना की एसआई पूर्णिमा कुमारी ने इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले की पुष्टि की है और बताया है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. मौके से पकड़े गए मोहम्मद जुनेद को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार अन्य पांच आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पीड़िता का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और पूरा इलाका इस घटना के बाद आक्रोश में है.

First published on: Jan 12, 2026 06:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.