---विज्ञापन---

एक सवाल और चली गई 100 लोगों की नौकरी…कंपनी ने ऐसा क्या पूछ लिया?

Yes Madam Layoff: नोएडा की स्टार्टअप कंपनी ने अपने कर्मचारियों से एक सवाल पूछा और इसके बाद 100 से ज्यादा लोगों की नौकरी से निकाल दिया। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 10, 2024 11:30
Share :
Yes Madam Layoff

Yes Madam Layoff: नोएडा की स्टार्टअप कंपनी यस मैडम जो डोरस्टेप ब्यूटी सर्विस देती है, इन दिनों विवादों में है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को अचानक नौकरी से टाटा बाय-बाय कह दिया, लेकिन इस छंटनी के पीछे की वजह जानकर शायद आप भी कहेंगे ऐसे भी होता है क्या? जी हां, कंपनी ने कर्मचारियों को निकालने से पहले एक सवाल पूछा था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। चलिए जानें कंपनी ने ऐसा क्या पूछ लिया…

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यस मैडम ने अपने कर्मचारियों के बीच स्ट्रेस लेवल जानने के लिए एक सर्वे करवाया था। इस सर्वे में कर्मचारियों से उनके वर्कप्लेस से जुड़ी चिंताओं और मेंटल स्टेट को लेकर सवाल पूछे गए। HR ने एंप्लाईज से पूछा कि क्या आपको ‘काम का स्ट्रेस है’। इसके बाद जिन कर्मचारियों ने हां में जबाव दिया, उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया गया।

---विज्ञापन---

कंपनी ने दिया ये बयान

कंपनी ने छंटनी को लेकर कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में लिखा कि “प्रिय टीम, हमने हाल ही में काम से जुड़े स्ट्रेस को समझने के लिए एक सर्वे किया। आप में से कई लोगों ने अपनी चिंताओं को हमारे साथ शेयर किया, जिसकी हम रिस्पेक्ट करते हैं। एक हेल्दी और सपोर्टिव वर्क एनवायरनमेंट बनाए रखने के लिए, हमने यह कड़ा फैसला लिया है कि स्ट्रेस्ड एंप्लाईज को कंपनी से अलग किया जाए। यह फैसला तुरंत प्रभावी है। हम आपके योगदान के लिए आभारी हैं।

Image

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Redmi Note 14 5G Series: सस्ते में 3 स्मार्टफोन की भारत में एंट्री! मिलेगी तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

कर्मचारियों में नाराजगी

कंपनी के इस फैसले के बाद से कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। अनुष्का दत्ता, जो यस मैडम में यूएक्स कॉपीराइटर थीं, ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर इसके बारे में शेयर किया कि “यस मैडम में आखिर क्या चल रहा है? एक रैंडम सर्वे होता है और फिर हमें अचानक नौकरी से निकाल दिया जाता है। सिर्फ इसलिए क्योंकि हम स्ट्रेस में हैं? सिर्फ मुझे ही नहीं, 100 से ज्यादा लोगों को नौकरी से बहार कर दिया है।”

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

लिंक्डइन पोस्ट वायरल होने के बाद कंपनी को काफी भला-बुरा सुनाया जा रहा है। इस पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा कि स्ट्रेस सर्वे करना और उसके बेस पर लोगों को नौकरी से निकालना पागलपन है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ये टॉक्सिक वर्क कल्चर का उदाहरण है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 10, 2024 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें