देश में थोक महंगाई दर में कमी जारी है। बढ़ती महंगाई के बीच ये राहत देने वाली खबर है। खाद्य पदाथों की थोक कीमतें घटने से सितंबर के महीने में थोक महंगाई दर में नरमी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में थोक महंगाई की दर 12.41 फीसदी थी, जो सितंबर में 10.7 फीसदी पर आ गए है। वहीं थोक कीमतों पर आधारित खाद्य महंगाई 9.93 प्रतिशत से घटकर 8।08 प्रतिशत पर आ गई है। खास बात ये है कि सितंबर में खुदरा महंगाई दर में बढ़त दर्ज हुई है।
सरकार ने जो आंरड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अगस्त 2022 में 12।41 फीसदी रही। खनिज तेलों, खाने-पीने के सामानों, क्रूड पेट्रोलियम, नेचुरल गैस, बेसिक मेटल्स, केमिकल्स और इससे जुड़े उत्पाद, बिजली आदि की कीमतें साल भर पहले की तुलना में अधिक रही।
कॉमर्स मिनिस्ट्री के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्राइमरी आर्टिकल की थोक महंगाई दर सितंबर के दौरान 11.73 प्रतिशत पर रही है। जो कि अगस्त 2022 में 14.93 प्रतिशत थी। वहीं फ्यूल और पावर सेग्मेंट की महंगाई दर 32.61 प्रतिशत रही है। जो कि एक महीने पहले 33.67 प्रतिशत पर थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर इसी अवधि में 7.51 प्रतिशत से घटकर 6.34 प्रतिशत पर आ गई है। खाद्य महंगाई दर 9.93 प्रतिशत से घटकर 8.08 प्रतिशत रही है। हाल के महीनों के आंकड़ों को देखें तो पिछले एक साल से थोक महंगाई लगातार बढ़ रही थी और जून महीने से इस ट्रेंड पर ब्रेक लगा है।
अभी पढ़ें – भारत 2030 तक अपनी कच्चे तेल की मांग का 25 प्रतिशत उत्पादन कर सकता है: हरदीप पुरी
बता दें कि इस फरवरी महीने में थोक महंगाई दर 13.43 फीसदी पर आई थी। लेकिन यूक्रेन-रूस लड़ाई के चलते मार्च महीने में थोक महंगाई एक फीसदी से ज्यादा उछलकर 14.55 फीसदी पर पहुंच गई थी।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By