World Top 10 Luxury Cities of 2025: जब भी कोई व्यक्ति आपसे लग्जरी के बारे में बात करता है तो आपके दिमाग में क्या आता है? आपके सामने मखमली चादर से लेकर महंगे कार्पेट और करीने से सजे घर की तस्वीर आ जाती होगी. लग्जरी का मतलब सिर्फ पैसा नहीं है. बल्कि इससे कहीं ज्यादा है. इसका मतलब है कि आप इसे कहां खर्च करते हैं. आप इसे कैसे महसूस करते हैं और यह आपको कैसी लाइफस्टाइल देता है.
कोई नहीं बताएगा अमीर बनने का ये तरीका, हर दिन 200 रुपये लगाकर बनाएं 20 लाख रुपये
रिपोर्ट्स बताते हैं कि पूरी दुनिया में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब वे ऐसे शहरों की तलाश कर रहे हैं, जहां वे अपने पसंद हिसाब से लाइफ को जी सकें. सबसे अच्छा खाना, सबसे खास बुटीक और सबसे बेहतर लिविंग एक्सपीरियंस लें.
इसे लेकर JB.com ने हाल ही में एक लेटेस्ट ग्लोबल लग्जरी इंडेक्स जारी किया है. इस रिपोर्ट में उन 10 शहरों के नाम दिए गए हैं, जहां के लोग शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं. मिशेलिन-स्टार वाले रेस्टोरेंट से लेकर प्राइवेट मेंबर्स क्लब तक, फैशन हाउस से लेकर वॉटरफ़्रंट पेंटहाउस तक, ये जगहें सिर्फ पैसा नहीं देतीं. वे खास तौर पर चुनी हुई शान, ग्लोबल असर और ऐसी लाइफस्टाइल देते हैं जिसकी ज्यादातर लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. आइए उन शहरों के बारे में जानें जिसे अमीर लोग सच में अपना घर कहते हैं:
अब किराए पर रहना हुआ आसान, सरकार ने बनाएं नए नियम; जानें क्या है नया रेंट एग्रीमेंट 2025?
दुनिया के 10 सबसे लग्जरी शहर (world most Luxury Cities)
1. पेरिस
2. मेलबर्न
3. ज्यूरिख
4. मियामी
5. न्यूयॉर्क सिटी
6. लॉस एंजिल्स
7. मिलान
8. सिंगापुर
9. सियोल
10. लंदन










