World Richest Person Bernard Arnault Net Worth: सोशल नेटवर्किंग साइट एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं हैं। 74 साल के एक बुजुर्ग ने उनसे यह खिताब छीन लिया है।
जी हां, फ्रांस के अरबपति और लुइस विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अर्नोल्ट अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, जबकि इन्हें इनके ही देश से निकाल दिया गया था और जब उन्होंने वापसी की तो दुनिया को बिजनेस के वो दांव पेंच दिखाए कि उनकी प्रॉपर्टी फ्रांस की अर्थव्यवस्था का 3 फीसदी हिस्सा बन गई।
Louis Vuitton’s Bernard Arnault beats Elon Musk, becomes world’s richest person. His net worth is… – Moneycontrol https://t.co/ufsfj6IgoV
---विज्ञापन---— Elon Musk Times (@ElonMuskIsDoing) January 28, 2024
मस्क की नेटवर्थ में 26 प्रतिशत की गिरावट
फोर्ब्स ने दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार बर्नार्ड अर्नोल्ट की नेटवर्थ 207 बिलियन डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपये) है। दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्थ 204 बिलियन डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपये) है।
एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब 26 प्रतिशत गिरावट आई है, क्योंकि टेस्ला के शेयरों लगातार टूट रहे थे। स्टॉक प्राइस गिर रहे थे। वहीं LVMH के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत तेजी आई। वहीं एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स और फोर्ब्स दोनों की सूची में मस्क दूसरे नंबर पर हैं।
कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका कारोबार?
बर्नार्ड अर्नोल्ट 60 कंपनियों और 70 से ज्यादा ब्रैंड के मालिक हैं और दुनियाभर में उनकी कंपनियों के 5 हजार से ज्यादा स्टोर हैं। इन्हें मॉडर्न फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर कहा जाता है। बर्नार्ड अर्नोल्ट दुनिया की सबसे बड़ी फैशन कंपनी लुइस विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) के फाउंडर, चेयरमैन और शेयर होल्डर हैं।
फोर्ब्स की वेबसाइट पर प्रोफाइल के अनुसार, उनकी कंपनी वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन, लेदर गुड्स, घड़ियों, ज्वेलरी, होटल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स के बिजनेस करती है। आज दुनियाभर के देशों में बर्नार्ड अर्नोल्ट के शोरूम और कंपनी ऑफिस हैं।
यह भी पढ़ें: चीन छोड़ भारत को बिजनेस के लिए चुना, 3 कंपनियों का मालिक बना, मिला Padhma Bhushan अवार्ड
इंजीनियर थे और देश से निकाल दिए गए थे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5 मार्च 1949 को फ्रांस के कारोबारी के घर जन्मे बर्नार्ड अर्नोल्ट ने बतौर इंजीनियर करियर शुरू किया। फ्रांस की कंपनी फेरेट सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी जॉइन की और 1978 में कंपनी के अध्यक्ष बन गए।
वर्ष 1981 में जब फ्रांस में फ्रेंच सोशलिस्ट की सरकार बनी तो उन्हें और उनके परिवार को देश से निकाल दिया गया था। फ्रांस से निकलने के बाद बर्नार्ड अर्नोल्ट परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए। 1983 में हालात बदलने पर वे फ्रांस लौट आए, लेकिन 1984 तक कंपनी से जुडे रहे। इसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया।
यह भी पढ़ें: ICICI Bank Vs HDFC Bank: किसका स्टॉक लेना रहेगा फायदे का सौदा, यहां जानें सब कुछ
लुइस विटॉन के मेजर शेयर होल्डर बर्नार्ड अर्नोल्ट
1989 में बर्नार्ड अर्नोल्ट ने लुइस विटॉन ब्रांड को कैप्चर कर लिया और इस ब्रांड को उन्होंने दुनिया का सबसे लग्जरी ब्रांड बना दिया। 1989 में बर्नार्ड अर्नोल्ट से कंपनी के अध्यक्ष और CEO हैं। उन्होंने 2 शादियां की और उनके 5 बच्चे हैं। फ्रेडरिक, डेलफिन, एंटोनी, एलेक्जेंडर लुइस विटॉन में अहम पदों पर काम करते हैं, लेकिन उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, आज तक इसके बारे में उनकी तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें: सेफ्टी वॉयलेशन में Air India पर 1.1 करोड़ का जुर्माना, हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई
(Xanax)