---विज्ञापन---

Winter Shopping: दिल्ली के इन 3 बाजारों से खरीदें ‘सस्ता सोना’, रिश्तेदार पूछेंगे-कहां से लिया…

Winter Shopping: दिल्ली में हर चीज के लिए अलग से बाजार बनाए गए हैं, वहां की अपनी अलग खासियत होती है। आज आपको बताएंगे दिल्ली की ऐसे मार्केट के बारे में जहां पर शादी के लिए गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। 

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 27, 2024 14:36
Share :
Winter Shopping delhi mein kahan se khariden gold plated jewellery

Winter Shopping: नवंबर का महीना शुरू होते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। फिर लोग अपने घरों से शॉपिंग के लिए निकलते हैं, ऐसे में उनको किफायती बाजारों की तलाश होती है। शादी पर बहुत खर्च होता है कई बार लोग शादी में गोल्ड नहीं खरीद पाते हैं, इसके लिए दूसरे कई ऑप्शन दिल्ली के बाजारों में मौजूद हैं। आज हम ऐसे बाजार लेकर आए हैं जहां पर गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी खरीद सकते हैं, वो भी एकदम दुबई वाले डिजाइन की।

1- लाजपत नगर मार्केट

कई बार आप शादियों में महिलाओं को बड़े बड़े नेकलेस पहले देखते हैं, जरूरी नहीं कि वह सब असली हों। ऐसे ही गोल्ड के डिजाइन में आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक कलेक्शन मौजूद है। लाजपत नगर मार्केट में कई ऐसी दुकानें मिल जाएंगी, जहां से आप शादी के लिए गोल्ड की तरह दिखने वाला पूरा सेट खरीद सकते हैं। यहां पर सेट के हिसाब से प्राइस तय किया जाता है। अगर बड़ा चौकर सेट खरीदना है तो उसका 5 हजार तक रेट हो सकता है। वहीं, छोटी ज्वेलरी की कीमत 1 हजार से शुरू हो जाती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली में सस्ते blanket के 5 मार्केट, जहां किलो के भाव से ‘लुट’ जाते हैं कंबल

2- चांदनी चौक मार्केट

आज कल दुबई के डिजाइन वाली ज्वेलरी काफी चलन में है। दुबई स्टाइल वाली भरे हुए डिजाइन की ज्वेलरी लेनी है तो उसके लिए चांदनी चौक मार्केट सबसे अच्छी है। यहां पर कई ऐसी दुकानें हैं जहां पर बड़े-बड़े डिजाइन वाली ज्वेलरी मिल जाती है। यहां पर आप इयररिंग्स से लेकर पूरा सेट खरीद सकते हैं। इयररिंग्स की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है, जो पूरे सेट के साथ 3 से 4 हजार तक हो सकती है।

---विज्ञापन---
gold plated jewellery

Gold Plated Jewellery

3- सदर बाजार मार्केट

दिल्ली के सदर बाजार में कपड़ों के साथ-साथ अच्छी ज्वेलरी भी मिलती है। यहां पर शादी के लिए शॉपिंग करके काफी रुपये बचाए जा सकते हैं। क्योंकि इस बाजार में आपको मोलभाव का भी ऑप्शन मिल जाता है। अगर ज्वेलरी के रेट आपको ज्यादा लग रहे हैं तो उसको कम कराया जा सकता है। कई ऐसे दुकानदार होते हैं जो 5 हजार का दुल्हन का गोल्ड सेट देते हैं, लेकिन ग्राहक को वह एक ऑफर देते हैं। इस ऑफर में ग्राहक कभी भी खरीदा हुआ सेट आधी कीमत में वापस कर सकते हैं।

इन मार्केट में दुबई के डिजाइन के साथ-साथ डायमंड स्टाइल में भी ज्वेलरी मिल जाती है। जिसपर जिसको आप किराए पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा आधी कीमत पर ज्वेलरी को वापस लेने वाली स्कीम ज्यादातर दुकानदार रखते हैं।

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली-NCR की 5 सबसे सस्ती मार्केट, 50 रुपये में खरीदें सर्दियों के कपडे़

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 27, 2024 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें