---विज्ञापन---

बिजनेस

सुपरस्टार पति से भी ज्यादा अमीर पत्नी, 70,000 करोड़ रुपये के बिजनेस एम्पायर की उत्तराधिकारी, जानें- नेट वर्थ

Upasana Kamineni: दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी आज (20 जून) एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। राम चरण और उपासना कामिनेनी को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में प्रवेश करते हुए देखा गया, अब जहां कुछ घंटों बाद बच्ची की खबर आई। राम चरण और उपासना कामिनेनी की शादी […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jun 20, 2023 11:50

Upasana Kamineni: दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी आज (20 जून) एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। राम चरण और उपासना कामिनेनी को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में प्रवेश करते हुए देखा गया, अब जहां कुछ घंटों बाद बच्ची की खबर आई। राम चरण और उपासना कामिनेनी की शादी 2012 में हुई थी। राम चरण मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं।

उपासना कामिनेनी और राम चरण की नेटवर्थ करीब 2500 करोड़ रुपए है। उपासना कामिनेनी एक सफल व्यवसायी हैं और उनकी खुद की कुल संपत्ति 1,130 करोड़ रुपये है। वहीं, राम चरण की नेटवर्थ 1,370 करोड़ रुपए है। उपासना कामिनेनी एक बहुत बड़े बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

---विज्ञापन---

उपासना कौन हैं?

उपासना के नाना बिजनेस टायकून प्रताप सी. रेड्डी हैं। वह अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन हैं। प्रताप रेड्डी की कुल संपत्ति 21,000 करोड़ रुपये है और वह भारत के 100 अरबपतियों में शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स का मार्केट कैप 70,000 करोड़ रुपए है। उपासना कामिनेनी अपोलो अस्पताल की उपाध्यक्ष हैं और उनकी मां शोभना अपोलो अस्पताल की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं।

उपासना ने इंटरनेशनल बिजनेस मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह फैमिली बिजनेस से जुड़ गईं। अपोलो हॉस्पिटल्स में वरिष्ठ पद पर रहने के अलावा उपासना ‘बी पॉज़िटिव’ नामक पत्रिका की प्रधान संपादक भी हैं।

---विज्ञापन---

उपासना कामिनेनी एक परिवार स्वास्थ्य योजना बीमा कंपनी TPA की प्रबंध निदेशक भी हैं। उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के संस्थापक हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली बिजनेस ज्वाइन करने से पहले उपासना कामिनेनी फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में महाप्रबंधक के रूप में शामिल हो गई। उपासना को उनके दान कार्यों के लिए भी जाना जाता है।

First published on: Jun 20, 2023 11:50 AM
संबंधित खबरें