---विज्ञापन---

लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले आपका क्या जानना सबसे जरूरी है

  जीवन बीमा लेना अपने प्यार और जिम्मेदारी को परिवार के प्रति दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है। यह वो  सुरक्षात्मक कदम है। जो हमें हर पल अपने परिवार के साथ जोड़ें रखता है। जीवन बीमा की वजह से हमें उनके भविष्य की चिंता नहीं रही। यदि आप भी अपने प्यार को परिवार के प्रति जाना […]

Edited By : Manish Shukla | Updated: Sep 6, 2022 15:11
Share :
life insurance

 

जीवन बीमा लेना अपने प्यार और जिम्मेदारी को परिवार के प्रति दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है। यह वो  सुरक्षात्मक कदम है। जो हमें हर पल अपने परिवार के साथ जोड़ें रखता है। जीवन बीमा की वजह से हमें उनके भविष्य की चिंता नहीं रही। यदि आप भी अपने प्यार को परिवार के प्रति जाना चाहते हैं, तो जीवन बीमा लेना सबसे अच्छा कदम है। जीवन बीमा सिर्फ आपकी मृत्यु से नहीं जुड़ा रहता। यह आपकी जिन्दगी के लक्ष्यों को पूरा करने का एक तरीका है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें राहत! गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट, जानें क्या होगी नई कीमत?

जिन्दगी अचानक से कुछ चीजें ऐसी घटती है, जिस पर किसी का भी जोर नहीं रहता। ऐसी ही घटनायों में अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए जीवन बीमा सबसे अच्छा विकल्प है। जीवन बीमा को आप कभी भी किसी भी उम्र में ले सकते हैं। चलिए बिना देरी किए हम इस आलेख में जानते हैं, जीवन बीमा क्या है। आपको इसे क्यों लेना चाहिए। यह परिवार को किस प्रकार से सहायता करता है, आदि।

---विज्ञापन---

क्या है जीवन बीमा

जीवन बीमा, परिवार की वो वित्तीय सुरक्षा है, जो बीमा धारक के जाने के बाद उसके परिवार को प्रदान की जाती है। इसमें अचानक से घटने वाली घटनाएं शामिल होती है,  जैसे – मृत्यु, विकलांगता, दुर्घटना, सेवानिवृत्ति आदि। आप जीवन बीमा को इस प्रकार से समझ सकते हैं। जैसे किसी प्राकृतिक दुर्घटना, बिमारी या फिर किसी भी वजह से बीमा धारक को कुछ हो जाता है। जिससे वो परिवार का भरण- पोषण नहीं कर पाता है। इस वजह से परिवार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इन सब से बचने के लिए व्यक्ति जीवन बीमा करता है।

जीवन बीमा पॉलिसी धारक और बीमा  कंपनी के बीच एक तरह का समझौता होता है,  जिसमें बीमा कंपनी पॉलिसी धारक की मृत्यु होने के बाद उसके परिजनों को पर एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए सहमत होती है। भुगतान की गई राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें पॉलिसी होल्डर की आयु, सेहत और जीवन शैली शामिल है।  यदि आपको लगता है, कि जीवन बीमा आपके के लिए सही नहीं है, और आपको इसे नहीं लेना है। तो उससे पहले कुछ बातों को अच्छे से समझ कर ही यह कदम उठाए। यह निर्धारित करने के लिए कि जीवन बीमा आपके लिए सही है या नहीं, अपनी स्थिति और अपने लक्ष्यों पर विचार करना सबसे महत्वपूर्ण है। यदि जीवन बीमा को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो आपको किसी वित्तीय पेशेवर से बात जरूर करनी चाहिए। वो आपके सभी सवालों का जवाब देगा।

जीवन बीमा किसे लेना चाहिए

जीवन बीमा उन सभी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिनके परिवार के सदस्य उन पर आर्थिक रूप से निर्भर हैं। जीवन बीमा के कई प्रकार के आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने में भी मदद करते हैं। चलिए जानते हैं, जीवन के उन लक्ष्यों के बारें में जिन्हें पूरा करने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी सहायता करती है :

∙         पॉलिसी धारक की मृत्यु होने के बाद परिवार को आर्थिक सुरक्षा बनी रहती है।

∙         जीवन बीमा पॉलिसी बच्चों के लिए शिक्षा, शादी और घर खरीदने में मदद करती है।

∙         जीवन बीमा पॉलिसी रिटायरमेंट के बाद आपकी नियमित आय का साधन भी होती है।

जीवन बीमा की जरूरत किन लोगों ज्यादा होती है:

∙         यदि किसी एक व्यक्ति की आय पर पूरा परिवार आश्रित है, तो ऐसे लोगों को जीवन बीमा जरूर करवाना चाहिए।

∙         परिवार को आर्थिक सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चों में सहायता के लिए जीवन बीमा करवाना चाहिए।

∙        बुढ़ापे में किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर रहने के लिए जीवन बीमा करवाना चाहिए।

∙         18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाले माता-पिता हैं, तो भी आपको जीवन बीमा करवाना चाहिए।

जीवन बीमा पॉलिसी कब लेनी चाहिए

वैसे तो, जीवन बीमा पॉलिसी लेने का कोई समय नहीं होता है। जब जागो तभी सवेरा वाली कहावत इस पर सही बैठती है। फिर भी –

∙         आपकी नई-नई जॉब लगी है, तो आप निवेश के तौर पर जीवन बीमा पॉलिसी को ले सकते हैं।

∙         यदि आप चाहते हैं, कि आपका प्रीमियम कम हो, तो आपकी उम्र जितनी कम होगी, आपका प्रीमियम भी उतना कम होगा।

∙         जीवन बीमा पॉलिसी में 60-65 साल तक की उम्र तक के लिए कवरेज ले।

जीवन बीमा के चार मुख्य प्रकार

टर्म जीवन बीमा-  यह सबसे किफायती प्रकार के जीवन बीमा  में से एक है, क्योंकि यह एक विशिष्ट समय के लिए होता है। यह अन्य प्रकार की जीवन बीमा  पॉलिसियों के विपरीत शुद्ध जीवन बीमा है, जिसमें बचत कंपोनेंट होता है।

प्रीमियम की वापसी के साथ सावधि बीमा – प्रीमियम की वापसी के साथ टर्म बीमा प्लान के प्रकारों में से एक है जो धारक के जीवित रहने पर भी आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस देता है।

यूनिट लिंक्ड बीमा प्लान – यह बीमा उत्पाद हैं जो जीवन बीमा  और निवेश के अवसर प्रदान करते हैं। उनके पास पांच साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसे बाजार की स्थितियों में बदलाव के रूप में वे आपको अपने फंड को संतुलित करने की अनुमति देते हैं।

एंडोवमेंट पॉलिसी – एंडोवमेंट पॉलिसी आपको जीवन बीमा और बचत का संयुक्त लाभ प्रदान करती हैं। वे जीवन में दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करते हैं।

आपको अपना जीवन बीमा  कैसे खरीदना चाहिए ? स्वयं या किसी एजेंट के माध्यम से –

जीवन बीमा  पॉलिसी आपके निवेश का एक जरिया है। जो आपको आर्थिक मदद प्रदान करती है।  बीमा एजेंट ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें आपको बीमा  पॉलिसी बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. यह उन लोगों की मदद करते हैं, जो बाजार में उपलब्ध वित्तीय उत्पादों के साथ सहज नहीं हैं। कोई भी बीमा एजेंट बन सकता है।

∙         एजेंट के बजाय सीधे जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने से आपको कमीशन नहीं देना होता है, जिसका अर्थ है कि आप सीधे खरीद कर पैसे बचाएंगे।

∙         दूसरा, प्रत्यक्ष बिक्री आपको पूरी तरह से कमीशन का भुगतान करने से बचने की अनुमति देती है, जिसका अर्थ है कि आप जीवन बीमा विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच प्राप्त करने के अलावा पैसे भी बचाएंगे।

अधिकांश लोगों के लिए, एजेंट के माध्यम से पॉलिसी खरीदना  जीवन बीमा  पॉलिसी के साथ शुरुआत करने का सबसे आसान तरीका है। यदि आप बाजार में उपलब्ध वित्तीय उत्पादों के साथ सहज हैं और आप अपने विकल्पों के बारे में अधिक जानने में रुचि रखते हैं, तो आप इसके बजाय सीधे खरीद  सकते हैं।

अभी पढ़ें IRCTC Update: रेलवे ने रद्द की 188 ट्रेनें, कहीं आपकी गाड़ी भी तो शामिल नहीं, इन स्टेप्स से जानें स्थिति

क्या है जीवन बीमा  प्रीमियम कैलकुलेटर

जीवन बीमा  प्रीमियम कैलकुलेटर जीवन बीमा  कंपनियों के प्रीमियम का पता करने का एक आसान तरीका है। जीवन बीमा  कैलकुलेटर विशेष रूप से तब उपयोगी होते हैं, जब आपको यह समझ नहीं आता कि आपको कितनी उम्र के हिसाब से कितने रुपये का प्रीमियम लेना चाहिए। जीवन बीमा कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आपके पास अपनी बुनियादी जानकारी, जैसे कि उम्र, स्वास्थ्य की स्थिति और जीवन शैली जैसी चीजें पता होनी चाहिए। अब आप इस सब जानकारी को कैलकुलेटर में दर्ज करके अपने प्रीमियम को पता कर सकते हैं।

जीवन बीमा कैलकुलेटर के साथ, आप इस बात का अच्छा अनुमान लगा सकते हैं कि आपको कितने कवरेज की आवश्यकता हो सकती है। यह आपको आगे की योजना बनाने और यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि आपके पास अपने परिवार के लिए पर्याप्त कवरेज है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 02, 2022 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें