SIP Pause: आजकल के समय में इन्वेस्टमेंट एक अहम जरूरत है, जिसके बारे में हर किसी को विचार करना चाहिए। ऐसे में ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। इसके लिए SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट एक बेहतरीन ऑप्शन है, यहां तक कि ज्यादातर एक्सपर्ट और फाइनेशियल प्लानर इसकी सलाह देते हैं। इसके कारण बीते कुछ सालों में SIP इन्वेस्टर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और करोड़ो में पहुंच गए है। मगर क्या आप जानते हैं कि SIP को पॉज करने का भी ऑप्शन होता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या है SIP Pause?
अक्सर हमें लोग SIP में इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं, लेकिन किसी ने कभी भी आपको SIP Pause के बारे में नहीं बताया होगा।
सिप पॉज एक तरीका है, जिसकी मदद से इन्वेस्टर्स अपने इन्वेस्टमेंट को पूरी तरह से बंद करने के बजाय कुछ समय के लिए रोक सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि SIP को कब रोकना चाहिए।
बता दें कि SIP पॉज में आप कुछ समय के लिए SIP को रोक सकते हैं। हालांकि इसकी टाइम लिमिट म्यूचुअल फंड कंपनी की पॉलिसी के आधार पर तय की जाती हैं। जिसके तहत ये समय कुछ महीनों से लेकर एक साल तक हो सकता है। इस समय में इन्वेस्टर्स को अपने SIP में पैसे डालने की जरूरत नहीं होती है। यह तरीका तब सबसे ज्यादा काम आता है, जब हम किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम से गुजर रहे होते हैं।
‘सिप पॉज’ करना कब सही
सिप पॉज करने के लिए आपके पास कोई बहुत जरूरी कारण होना जरूरी है। छोटी-छोटी वजहों पर SIP को रोकना सही नहीं माना जाता है। आइये जानते हैं कि आपको कब इसे पॉज करना चाहिए।
अगर आप किसी बड़ी मेडिकल एमरजेंसी का सामना कर रहे हैं और खर्चे ज्यादा हो हैं तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपकी नौकरी चली गई या अचानक कोई बड़ा खर्चा आ गया हो तो ऐसे में SIP को रोकना सही फैसला होगा। इससे आपके ऊपर फाइनेंशियल बोझ कम होगा।
इसके अलावा अगर आपने नौकरी बदली है या बिजनेस की प्लानिंग करें है तो ऐसे स्थिति में इनकम उतार-चढ़ाव होना आम बात है, ऐसे में SIP को रोकना आपके लिए मददगार हो सकता है। इसके अलावा घर में कोई खास फंक्शन जैसे शादी, घर खरीदने जैसे कामों के समय भी आप SIP को पॉज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Ayushman Card के बिना फ्री में कैसे कराएं इलाज? गरीबों के लिए सीएम योगी का ऐलान