पूरी दुनिया में अपनी टैरिफ नीतियों से उथल-पुथल मचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में एक गोल्ड कार्ड के साथ नजर आए। अपने शाही हवाई जहाज ‘एयर फोर्स वन’ में उन्होंने इस गोल्ड कार्ड को दुनिया के सामने पेश किया। दुनिया के सबसे अमीर देश के राष्ट्रपति के हाथ में दिखाई दिए इस कार्ड की कीमत करीब 43 करोड़ रुपये है। चलिए समझते हैं कि आखिर ये गोल्ड कार्ड क्या है और इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है?
क्या हैं इसके फायदे ?
गोल्ड कार्ड प्रदर्शित करते समय डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि यह आपका भी हो सकता है, बशर्ते आपके पास 5 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ रुपये) हों। सुनहरे रंग के इस कार्ड पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो भी प्रिंट है। दरअसल, यह कोई गोल्ड स्कीम नहीं बल्कि, अमेरिका में बसने के सपने को पूरा करने वाला कार्ड है। यदि आपके पास पैसा है, तो आप 43 करोड़ रुपये का निवेश करके अमेरिका का ग्रीन कार्ड हासिल कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो गोल्ड कार्ड या गोल्ड वीजा अमीरों को सीधे अमेरिका की नागरिकता हासिल करने की दहलीज तक पहुंचा सकता है।
यह मेरा ट्रंप कार्ड
गोल्ड कार्ड तब चर्चा में आया जब डोनाल्ड ट्रंप ने 3 अप्रैल को एयर फोर्स वन में इसे पत्रकारों को दिखाया। उन्होंने कहा कि यह कार्ड 5 मिलियन डॉलर में आपका हो सकता है। यह पहला कार्ड है और जानते हैं यह क्या है? यह गोल्ड कार्ड है मेरा ट्रंप कार्ड। यह कार्ड खासतौर पर ऐसे विदेशी नागरिकों के लिए तैयार किया गया है, जो अमेरिका में निवेश करके ग्रीन कार्ड पाना चाहते हैं। गोल्ड कार्ड तुरंत अमेरिका की नागरिकता नहीं देता, लेकिन यह भविष्य में अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का रास्ता खोल सकता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
क्या है ट्रंप की योजना?
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को पहले की तरह अमीर बनाना चाहते हैं और यह योजना उनकी उसी चाहत को पूरी करने के लिए है। अमेरिका में बसने की इच्छा रखने वालों से वह पैसा लेकर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और रोजगार बढ़ाने में इस्तेमाल करेंगे। ट्रंप का कहना है कि गोल्ड कार्ड से अमेरिकी राजस्व में खरबों डॉलर आएंगे और देश पर कर्ज का बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्ड को हासिल करने के लिए संबंधित व्यक्ति को 5 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा। कार्ड धारक को कभी भी अमेरिका में आने और रहने का अधिकार होगा। गोल्ड कार्ड धारक अमेरिका की नागरिकता भी हासिल कर सकते हैं।
अब तक कितने कार्ड बिके?
ट्रंप ने खुद को इस कार्ड का पहला खरीदार बताया, लेकिन 999 अन्य खरीदारों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के अनुसार, यह योजना जल्द ही आधिकारिक रूप से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉन्च से पहले ही एक दिन में 1000 गोल्ड कार्ड बिक चुके हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है। बता दें कि यह गोल्ड कार्ड EB-5 वीजा प्रोग्राम की जगह लेगा। ऐसे में जो भारतीय पिछले कई सालों से EB-5 प्रोग्राम के जरिए अमेरिका में बसने का सपना देख रहे थे, अब उन्हें 43 करोड़ रुपये की यह शर्त पूरी करनी होगी, जो आसान नहीं है। यह आशंका भी है कि गोल्ड कार्ड अन्य वीजा धारकों को ग्रीन कार्ड की कतार में नीचे धकेल सकता है।
यह भी पढ़ें – ‘सोने और बिटकॉइन से ज्यादा अच्छी है चांदी, तुरंत खरीद डालो’ किसने दिया यह सुझाव?