WFH or Work From Office: कोरोना की वजह से देशों के अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत की बात करें तो यहां पर वर्क फ्राम होम का कल्चर देखने को मिला, जो नौकरी पेशा लोगों के लिए एक नया अनुभव रहा। हालांकि ये भी कहना है कि लोगों के साथ-साथ कंपनी के लिए भी वर्क फ्रॉम होम कल्चर प्रॉफिटेबल है। इससे कहीं ना कहीं कॉस्ट में कमी कंपनी के लिए होती ही है। पर ऐसा नहीं है, दरअसल अब कई कंपनियां अपने एंप्लाई को वापस से ऑफिस बुलाना शुरू कर दी हैं। चलिए बताते हैं आपको कि आखिर क्यों कंपनियों को ये फैसला लेना पड़ रहा है।
SEZ फायदे के लिए अटेंडेंस का मामला
होता ये है कि IT कंपनी SEZ यानी स्पेशल इकॉनॉमिक जोन में हैं तो कई सारे टैक्स छूट सरकार की तरफ से मिलते हैं। हालांकि उसके लिए कंपनी के सामने सरकार ने कई सारे नियम लगाए हैं, जिसमें से 1 नियम है कि कंपनी को महीने के अंदर कम से कम अपने टोटल एंप्लाई की निर्धारित फीसदी अटेंडेंस ऑफिस में होनी चाहिए।
कोरोना में दी थी छूट
कोविड के समय सरकार की तरफ से इन नियमों में छूट दी गई थी, लॉकडाउन पूरे देश में लगा हुआ था। लेकिन अब जब स्थिति नॉर्मल हो गई है तो फिर एक बार से नियम कंपनियों के ऊपर लागू कर दिए गए हैं। इसलिए Infosys, HCL, Wipro, के साथ TCS अपने एंप्लाई को ऑफिस से काम करने का आदेश दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- UPI पेमेंट के लिए अपडेट, 31 दिसंबर से हो रहा बड़ा बदलाव
SEZ से कितना होता है फायदा
अब सवाल आता है कि SEZ में कंपनी को क्या-क्या फायदा होता है? दरअसल SEZ एरिया में कंपनी के पास ड्यूटी फ्री इंपोर्ट के साथ माल खरीदने की छूट रहती है। साथ में इनकम टैक्स के साथ कई तरह के करों में छूट मिलती है। सबसे बड़ी बात कि एक साल में 500 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ रुपए का लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं।