Voter ID Card Photo Change Process: भारतीय आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा होने के बाद से देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। जबकि, आम जनता के पास अपनी पसंदीदा सरकार को चुनने का मौका भी है। हालांकि, ये मौका आपको तभी मिल सकेगा जब आपका नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल होगा। 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड के जरिए वोट दे सकता है। इस कार्ड को देश की नागरिकता की पहचान के रूप में जाना जाता है।
आधार कार्ड (Aadhar Card) के अलावा वोटर आईडी कार्ड का होना भी जरूरी है। इसके साथ ही वोटिंग कार्ड का अपडेट होना भी जरूरी है। अगर आप अपने वोटर कार्ड से तस्वीर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं सरल तरीका अपनाकर आप आसानी से घर बैठे ये काम कर सकते हैं।
जी हां, वोटर आईडी कार्ड से तस्वीर बदलने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप 7 स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फोटो चेंज कर सकते हैं। आइए इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
How to Change Photo on Voter ID
- वोटर आईडी कार्ड से तस्वीर बदलने के लिए राज्य के वोटर सर्विस पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां पर आपको वोटर लिस्ट का ऑप्शन दिखेगा, क्लिक करके करेक्शन ऑप्शन को चुनें।
- यहां पर फॉर्म 8 मिलेगा जिसमें नाम, फोटो आईडी जैसी जानकारी को आपको एंटर करना होगा।
- यहां से आप फोटोग्राफ के ऑप्शन पर क्लिक करके डिटेल्स को भर दें।
- इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड कर दें।
ये भी पढ़ें- Aadhar Card पर लगा लें पर्दा! चाहकर भी हैकर्स नहीं चोरी कर पाएंगे आपका डाटा
इन 5 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी अपने वोटर आईडी कार्ड की तस्वीर को चेंज कर सकेंगे। सिर्फ तस्वीर ही नहीं आप घर बैठे वोटर आईडी पर घर का पता, नाम जैसी गलतियों को भी सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य के वोटर सर्विस पर जाना होगा। पोर्टल पर जाकर लॉगिन करके आप वोटर लिस्ट के ऑप्शन में जाकर करेक्शन ऑप्शन को सिलेक्ट कर नाम, पता आदि बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- New Rules from 1st April 2024: अप्रैल में हुए ये 11 बदलाव
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? देखें लिस्ट