Vivek Express: यात्रियों की सुविधा के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिणी भाग से जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है। मई से विवेक एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन करने की तैयारी है। यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है। यह 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है और नौ राज्यों से होकर गुजरती है। ट्रेन पूरी यात्रा 74 घंटे और 35 मिनट में तय करती है।
विवेक एक्सप्रेस की पहली सेवा 19 नवंबर, 2011 को शुरू की गई थी, जो वर्तमान में दूरी और समय दोनों के हिसाब से देश का सबसे लंबा ट्रेन मार्ग है। ट्रेन के पूरे सफर में 59 स्टॉपेज पॉइंट हैं। रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘ट्रेन का मौजूदा समय और ठहराव अपरिवर्तित रहेगा।’
और पढ़िए –Powerful Passports 2023: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट किन देशों के पास हैं? जानिए- भारत का नंबर
ये रहेगा शिड्यूल
वर्तमान में 07 मई 2023 से ट्रेन संख्या 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस शनिवार और रविवार को चलती है, जबकि ट्रेन संख्या 15905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस अब 07 मई, 2023 से प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। गुरुवार और रविवार, 11 मई 2023 से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी।
कन्याकुमारी की ओर अपनी यात्रा के दौरान, विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 19:25 बजे रवाना हुई और चौथे दिन 22:00 बजे गंतव्य पर पहुंची। वहीं, वापसी में ट्रेन कन्याकुमारी से 17:20 बजे प्रस्थान करती है और यात्रा के चौथे दिन 20:50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है।
ट्रेन में 22 कोच हैं – 1 एसी टू टियर, 4 एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास, 3 जनरल सीटिंग, 1 पेंट्री कार और 2 पावर कम लगेज रेक।
एसी टू टियर में डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाने वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 4,450 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एसी थ्री टियर और स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को क्रमशः 3,015 रुपये और 1,185 रुपये का भुगतान करना होगा।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें