---विज्ञापन---

NPCI कर रहा ऐसी UPI बंद, जिनसे नहीं हुआ 1 साल से लेनदेन

UPI Payment Account: 1 साल से इनएक्टिव खातों की आईडी को एनपीसीआई बंद कर देगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी आईडी बंद होने से बचा सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 20, 2023 17:20
Share :
Upi id, upi app, upi account, upi account inactive, upi account deactivate, npci, npci guidelines, npci guidelines for upi, Technology News in Hindi, upi lite paytm, how to transfer money from upi lite to bank account

UPI Payment Account Closure Rule: ऑनलाइन लेनदेन के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी कंपनियों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खास जानकारी है। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से यूपीआई पेमेंट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसका पालन न करने पर NPCI की ओर से खातों को बंद कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि NPCI ने क्या नई गाइडलाइन जारी की है और किस कारण आपके खाते को बंद कर दिया जा सकता है?

क्या है एनपीसीआई की नई गाइडलाइन?

एनपीसीआई की ओर से नई गाइडलाइन को जारी किया गया है। इसके तहत अगर किसी यूपीआई पर 1 साल से किसी तरह की कोई ट्रांजेक्शन नहीं की है, तो ऐसे यूपीआई अकाउंट को एनपीसीआई बंद कर देगा। हालांकि इससे यूजर्स पर कोई भी असर नहीं होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Chhath Puja से पहले 15वीं किस्त आने पर किसान हुए खुश! आपको नहीं मिली, तो यहां से करें पता

किन यूपीआई यूजर्स की आईडी नहीं होगी बंद?

ऐसे यूपीआई यूजर्स जिनकी आईडी नंबर पर कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, लेकिन वो उस आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं, तो ऐसे अकाउंट बंद नहीं होंगे। यूपीआई की ओर से ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई यूजर्स खाते से लिंक फोन नंबर को बदल लेते हैं लेकिन उस नंबर से संबंधित यूपीआई खाते को बंद नहीं करते हैं, तो ऐसे खातों को एनपीसीआई बंद करने वाला है।

---विज्ञापन---

यूपीआई यूजर्स को भेजा ई-मेल पर अलर्ट

सिक्योर एक्सपेरियंस देने के तहत यूपीआई से संबंधित इस गाइडलाइन को जारी किया गया है। इस साल कई यूपीआई आईडी से जुड़े खाते इनएक्टिव हैं, जिन्हें 31 दिसंबर 2023 से बंद करने की शुरुआत की जाएगी। इस लेकर एनपीसीआई ने यूजर्स को ई-मेल के जरिए अलर्ट भी किया है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Scam Alert! जल्दी लॉक करें आधार बायोमेट्रिक, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता

यूपीआई आईडी को बंद होने से कैसे बचाएं?

अगर आपने भी अपनी यूपीआई आईडी के जरिए 1 साल से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया है और इस खाते को बंद होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंस्टेंट लेनदेन करना होगा। हालांकि, 1 साल से ज्यादा समय हो गया है और आपकी यूपीआई आईडी से कोई लेनदेन नहीं हुआ है तो वो बंद हो जाएगा, जिसे एक्टिव करने के लिए आपको फिर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अपनाना होगा।

बिना इंटरनेट के भी UPI Payment करने की सुविधा

अपने मोबाइल फोन से आप *99# डायल करके 1 नंबर दर्ज करने के बाद पैसे भेजने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके बाद जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका फोन नंबर या UPI ID या बैंक खाता नंबर दर्ज कर दें। साथ ही जितना पैसा भेजना है उतनी रकम भी एड करके अपना UPI पिन दर्ज कर दें। इस तरह से आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए अधिकतम शुल्क 0.50 रुपये लिया जाएगा।

यहां वीडियो के जरिए जानिए यूपीआई आईडी बनाने का तरीका

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 18, 2023 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें