Upcoming IPOs: शेयर बाजार इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है। बाजार के इस हाल के चलते स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की इच्छा रखने वालीं कंपनियों ने फिलहाल अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। कंपनियों की घबराहट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन हफ्ते से एक भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) नहीं आया है। जबकि 2024 में लगभग हर हफ्ते IPO लॉन्च हो रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं है कि आईपीओ का बाजार सूना ही रहेगा। जैसे ही मार्केट की स्थिति में सुधार होगा, आईपीओ का बाजार भी गुलजार हो जाएगा।
NSDL IPO
इस साल कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL इसी महीने या अप्रैल में अपना आईपीओ लेकर आ सकती है। कंपनी को सितंबर 2024 में अपने इश्यू के लिए मंजूरी मिली थी, जो सितंबर 2025 तक वैलिड है। लिहाजा माना जा रहा है कि मार्च के आखिरी या अप्रैल में कंपनी का आईपीओ आ सकता है। NSDL की योजना मार्केट से 3000 करोड़ जुटाने की है। कंपनी के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
Tata Capital IPO
टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ भी इसी साल आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कंपनी टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ मर्जर के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल करेगी। टाटा कैपिटल का आईपीओ 17000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। टाटा कैपिटल को IPO के लिए बोर्ड की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। कंपनी IPO के तहत 2.3 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही कुछ शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
LG Electronics India IPO
दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपने भारतीय कारोबार को शेयर बाजार में लिस्ट करने वाली है। LG इंडिया ने पिछले साल SEBI में आईपीओ के लिए आवेदन किया था और माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में कंपनी का आईपीओ लॉन्च हो सकता है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। यानी फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। केवल कंपनी के शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस आईपीओ का साइज 15000 करोड़ रुपये हो सकता है।
Zepto IPO
दिग्गज क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो का आईपीओ भी 2025 में आ सकता है। जेप्टो ने लिस्टिंग से पहले अपना बेस सिंगापुर से भारत में ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है। कंपनी का आईपीओ 7000 से 8800 करोड़ रुपये का हो सकता है। ET की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अप्रैल तक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने की योजना बना रही है। बता दें कि कारोबारी साल 2024 में Zepto के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 120% की वृद्धि हुई थी।
JSW Cement IPO
सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले JSW ग्रुप की सीमेंट कंपनी JSW सीमेंट भी अपना आईपीओ का रही है। कंपनी को आईपीओ के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है और इस साल उसके बाजार में लिस्ट होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, JSW सीमेंट का आईपीओ 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें 2000 करोड़ के नए शेयर और 2000 करोड़ का OFS होगा।
यह भी पढ़ें – Donald Trump की टैरिफ नीतियों से अब US Market के आएंगे बुरे दिन, भारत के लिए हैं क्या संकेत?