Unique UPI-ATM: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने एक अनोखे ATM का वीडियो साझा किया है जो UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एप्लिकेशन के माध्यम से काम करता है। महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म (ट्विटर) पर वीडियो साझा किया और इस तकनीक को गजब का इनवेंशन बताया।
महिंद्रा के पोस्ट के अनुसार, UPI-आधारित एटीएम को हाल ही में मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में प्रदर्शित किया गया था। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने लिखा, ‘5 सितंबर को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में उनके यूपीआई एटीएम का अनावरण किया गया। जिस गति से भारत वित्तीय सेवाओं का डिजिटलीकरण कर रहा है और उन्हें कॉर्पोरेट-केंद्रित (क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए खतरे की घंटी?) के बजाय उपभोक्ता-केंद्रित बना रहा है, वह बेहद आश्चर्यजनक है। (मुझे बस यह सुनिश्चित करना है कि मैं अपना सेलफोन गलत जगह पर न रखूं!)’
This UPI ATM was apparently unveiled at the Global Fintech Fest 2023 in Mumbai on September 5. The speed at which India is digitising financial services & making them consumer-centric as opposed to corporate-centric (Alarm bell for credit card companies?) is simply dazzling.… pic.twitter.com/krBXhbc9Qh
— anand mahindra (@anandmahindra) September 7, 2023
---विज्ञापन---
भारत का पहला UPI-ATM
हाल ही में, भारत का पहला UPI-ATM बीते दिन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने लॉन्च किया। इसे व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में शुरू किया गया। इससे बिना किसी परेशानी के कैश निकाला जा सकेगा। वहीं, फिजिकल ATM ले जाने की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। यह एक ऐसा अनुभव प्रदान करेगा जो कुछ बैंकों के ग्राहकों को ‘QR-based cashless withdrawals’ का आनंद लेने की अनुमति देगा।
UPI-ATM से नकदी कैसे निकाले?
- वह राशि चुनें जिसे आप निकालना चाहते हैं।
- आपके द्वारा चुनी गई राशि से जुड़ा UPI QR कोड दिखाया जाएगा।
- क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए अपने यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें।
- लेनदेन की पुष्टि के लिए अपना यूपीआई पिन डालें।
- अब आपका कैश बाहर आ जाएगा।