---विज्ञापन---

Union Budget 2025: इस बार के आम बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा? देखें पूरी लिस्ट

Union Budget 2025 What is Cheap or Expensive: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 पेश कर दिया है। इस बार के बजट में कई चीजों पर लगने वाले टैक्स में बदलाव किया गया है। आइए बजट 2025 के दौरान क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 1, 2025 13:26
Share :
What is cheap and expensive in Union Budget 2025 See full list
बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा?

Union Budget 2025 What is Cheap or Expensive: देश का आम बजट लोकसभा में पेश हो चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2025-26 की घोषणा कर दी है। इस दौरान मीडिल क्लास का खास ध्यान देते हुए महंगाई पर रोक लगाने की कोशिश की है। बजट में मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ी घोषणा की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये आय तक कोई टैक्स (Income Tax Exemption Limit for FY 2025-26) नहीं लगेगा। आइए जानते हैं बजट 2025-2026 में क्या सस्ता और क्या महंगा होगा?

Union Budget 2025 me Kya Sasta Kya Mehnga?

क्या सस्ता? क्या महंगा?
कैंसर की दवाइयां इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल
LED-LCD टीवी प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले
लिथियम आयन बैट्री फैबरिक (Knitted Fabrics)
EV और मोबाइल की बैट्री
स्मार्टफोन
इलेक्ट्रॉनिक कार
लेदर की चीजें
बुनकरों के बुने कपड़े
चमड़े से बने सामान
समुद्री उत्पाद
फ्रोजन फिश पेस्ट
जीवन रक्षक दवाइयां

क्या-क्या सस्ता हुआ?

  • समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी को 30 से घटाकर 5% किया गया।
  • फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी को 15 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
  • LED-LCD टीवी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई।
  • लिथियम आयन बैटरी सस्ती की गई।
  • इलेक्ट्रॉनिक वाहन और फोन की बैटरी सस्ती होगी।

सोना-चांदी सस्ता या महंगा?

साल 2024 के बजट में सोने और चांदी की कीमत पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6% तक किया गया था, लेकिन इस बार के बजट 2025 में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

प्रीमियम टीवी होंगे महंगे

बजट 2025 में इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है, जिसे 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। हालांकि, LCD और LED TV सस्ते होंगे क्योंकि ओपन सेल्स और कॉम्पोनेंट्स से ड्यूटी हटा दी गई है। इससे पहले LCD और LED TV पर 2.5% की इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी। ऐसे में लोकल मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकेगा और आम लोगों के लिए LCD और LED TV खरीदना सस्ता रहेगा। जबकि, प्रीमियम टीवी को खरीदना महंगा होगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बजट 2024 के दौरान अमोनियम नाइट्रेट, गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक, हवाई जहाज से सफर, सिगरेट, प्लास्टिक, पीवीसी, टेलिकॉम उपकरणों आदि को महंगा किया गया था। जबकि, स्मार्टफोन, फोन के चार्जर, सोने, चांदी, प्लेटिनम, सोलर पैनल, कैंसर की दवा आदि को सस्ता किया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा; Ai, ब्रॉडबैंड सर्विस से लेकर टीवी सस्ता करने का ऐलान

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 01, 2025 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें