---विज्ञापन---

बिजनेस

Trump Tarriff Effect: शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी गिरा धड़ाम, IT और बैंकिंग सेक्टर पर होगा असर

बीती रात अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया, जिसका सीधा असर आज शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार खुलते ही आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 3, 2025 10:49
Gensol Engineering Stock

बीती रात अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। आज यानी गुरुवार की सुबह शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं बैंकिंग सेक्टर पर भी इसका तगड़ा असर पड़ा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 450 अंक तक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी भी 180 अंकों तक टूट गया है। Emkay Research की रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत पर 25% का टैरिफ लगता है तो देश को 31 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। अमेरिकी टैरिफ का सबसे बड़ा असर आईटी सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर पर देखने को मिल सकता है। TCS और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर 2% तक गिर चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कौन हैं पूनम गुप्ता, जो बनीं RBI की डिप्टी गवर्नर? तीन साल का होगा कार्यकाल

BSE और NSE का अपडेट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9:35 बजे 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 76.213.99 अंकों पर कारोबार कर रहा था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 809.89 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की बात करें तो निफ्टी 9:35 बजे 180 अंकों की गिरावट के साथ 23,145.80 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

---विज्ञापन---

IT-बैंकिंग को लगा झटका

ट्रंप के टारिफ से सबसे बड़ा झटका आईटी सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर को लगा है। आईटी कंपनी TCS के शेयर 2.40% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंफोसिस के शेयर 2.28%, महिंद्रा के शेयर 2%, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा अडानी पोर्ट और टाटा मोटर्स के शेयर भी लुढ़के हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ से भारत को कितना नुकसान? इस सेक्टर पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

First published on: Apr 03, 2025 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें