---विज्ञापन---

Top gainers, losers in trade today: इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, मैनकाइंड समेत इन शेयरों का रहा दबदबा

Top gainers, losers in trade today: कमजोर वैश्विक धारणाओं के चलते मंगलवार को भारतीय बाजार में व्यापार सुस्त देखा गया। आने वाले आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के आंकड़े बाजार के रुख को तय करने के केंद्र बिंदु हैं। सबसे सक्रिय शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और डिविस लैब […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 9, 2023 18:26
Share :
buy sell

Top gainers, losers in trade today: कमजोर वैश्विक धारणाओं के चलते मंगलवार को भारतीय बाजार में व्यापार सुस्त देखा गया। आने वाले आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के आंकड़े बाजार के रुख को तय करने के केंद्र बिंदु हैं। सबसे सक्रिय शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और डिविस लैब शामिल थे। साथ ही, मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक ने अपने लिस्टिंग के दिन शानदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 61,761.33 पर सपाट बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी50 भी सुस्ती के साथ 18,265.95 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर

---विज्ञापन---

सेंसेक्स

  • टॉप गेनर: इंडसइंड बैंक (+1.28%), एक्सिस बैंक (+1.09%), टीसीएस (+1.04%), एमएंडएम (+0.9%), और टाटा मोटर्स (-0.7%)।
  • टॉप लूजर: आईटीसी (-1.74%), एसबीआई (-1.71%), बजाज फाइनेंस (-1.58%), एनटीपीसी (-1.02%), और पावर ग्रिड (-0.84%)।

निफ्टी50

  • टॉप गेनर: डिविस लैब (+3.09%), इंडसइंड बैंक (+1.36), कोल इंडिया (+1.33%), टीसीएस (+1.27%), और एक्सिस बैंक (+1.09%)।
  • टॉप लूजर: यूपीएल (-3.03%), आईटीसी (-1.70%), एसबीआई (-1.70%), बजाज फाइनेंस (-1.5%), और जेएसडब्ल्यू स्टील (-1.08%)।

BSE

  • टॉप गेनर्स: फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (+10.72%), जिंदल पॉली (+10.08%), ऑप्टिमस इंफ्राकॉम (+8.74%), महानगर गैस (+7.49%), और बिरलासॉफ्ट (+7.14%)।
  • टॉप लूजर: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने 20% लोअर सर्किट को छुआ, अपार इंडस्ट्रीज (-14.78%), इंडियन बैंक (-5.91%), अडानी ट्रांसमिशन (-5%), और एनसीसी (4.85%)।

NSE

  • टॉप गेनर्स: मैनकाइंड फार्मा (+32.41%), एवाईएम सिंटेक्स (+17.15%), जय बालाजी इंडस्ट्रीज (+15.54%), स्टाइलम इंडस्ट्रीज (+15.32%), और एसएमएस लाइफसाइंसेज (+13.35%)।
  • टॉप लूजर: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (20% लोअर सर्किट), स्टर्लिंग टूल्स (-14.93%), अपार इंडस्ट्रीज (-14.91%), विकास इकोटेक (-10.29%), और फेज़ थ्री (-9.15%)।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: May 09, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें