Top 5 Fraud Message: डिजिटल होते हुए समय में खुद को सेफ रखना बेहद ही मुश्किल होता है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो फिर इसे आसान बनाया जा सकता है। साइबर फ्रॉड के केस 4 गुना स्पीड से बढ़े हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 सवालों के बारे में बताते हैं, जिसमें अमूमन आम आदमी फंस कर रह जाता है। अपनी सारी जानकारी हैकर्स के साख साझा कर देता है।
1. कार्ड हो गया है बंद, लिंक पर क्लिक करके दुबारा एक्टिव करें
सबसे आसान तरीका है कि लोगों को डराएं और अकाउंट खाली कर लें। आपके पास भी इस तरह के कॉल और मैसेज जरूर आए होंगे, जिसमें कार्ड को एक्टिव कराने की बात की गई होगी। इसके लिए आपको एक बात ध्यान में रखना होगी कि कार्ड एक्टिव करने के लिए आपको बैंक जाना होगा, ऐसे कॉल पर कार्ड एक्टिव नहीं होते हैं।
2. X स्कीन का उठाएं लाभ, बन जाएंगे मालामाल
लोगों को लुभावन स्कीम में फंसा कर, पैसे का लालच दिखाकर सारी जानकारी ले ली जाती है। जैसे किसी X स्कीम के बारे में बताया जाता है, और लिंक पर फॉर्म भरने के बहाने से सारी डिटेल्स अकाउंट की ले ली जाती है। इसलिए ऐसी किसी भी स्कीम से बच कर रहें। स्कीम लेने से पहले एक बार उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर हासिल करें।
Before you click, think twice, my friend,
Online safety ensures your peace won’t end.#Dial1930 in case of online financial fraud & to report any #cybercrime log onto https://t.co/pVyjABu4od#CyberSafeIndia #CyberAware #StayCyberWise #I4C #MHA #CyberDost #NationalCancerAwareness pic.twitter.com/jtB4hDoyzr---विज्ञापन---— Cyber Dost (@Cyberdost) November 7, 2023
3. क्रेडिट कार्ड, लोन के चक्कर में ना फंसे
कोविड के बाद से लोन लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे फेक लोन वालों को एक शानदार मौका मिल गया है। लोन के बहाने से अकाउंट डिटेल्स के साथ फोन का भी सारा डेटा ले लिया जाता है। ऐसे में अगर लोन की कभी आवश्यकता हो तो बैंक के साथ किसी NBFC से ही लोन लें।
यह भी पढ़ें- अडानी को लगा एक और झटका! कई कंपनी जा सकती हैं हाथ से
4. लॉटरी का लालच पड़ेगा महंगा
लॉटरी के बहाने से भी सारी जानकारी हासिल की जाती है। हालांकि अब ये तरीका पुराना हो गया है। लेकिन फिर भी 1 से 2 फीसदी केस साइबर क्राइम में दर्ज किए जा रहे हैं। इसलिए किसी भी ऐसे लालच में ना फंसे, अगर आपने कोई लॉटरी निकाली भी है तो उसके लिए वहीं पता करें, जहां से ली गई थी।
5. लिंक पर क्लिक करें और X पार्टी को मजबूत करें
ये तरीक एकदम नया है। इसमें फोन पर मैसेज आता है, मैसेज के साथ लिंक होती है। जिसमें लिखा होता है कि अपनी X पार्टी को मजबूत करने के लिए दी हुई लिंक पर वोट दें। ऐसा करने से उस पार्टी पर तो कोई असर नहीं पड़ता है, लेकिन हां आपकी जानकारी उस हैकर्स के साथ शेयर हो जाती है।