---विज्ञापन---

बिजनेस

Top 10 Richest People in the World 2025: कौन हैं दुन‍िया के 10 सबसे अमीर शख्‍स, देखें Latest List

Top 10 Richest People in the World 2025: समय -समय पर दुन‍िया के सबसे अमीर लोगों की सूची बदलती रहती है. ऐसे में जान‍िये क‍ि ग्‍लोबल रैंक‍िंग में इस वक्‍त सबसे अमीर शख्‍स कौन है. देखें लेटेस्‍ट र‍िपोर्ट

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 11, 2025 14:45

Top 10 richest people in the world: पैसों की दुनिया लगातार विकसित हो रही है, बाजारों में बदलाव, उद्योगों में इनोवेशन और वैश्विक आर्थिक रुझानों के अवसरों पर प्रभाव के साथ, भाग्य में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. नवंबर 2025 तक, सबसे धनी व्यक्ति मुख्यतः प्रौद्योगिकी के अग्रदूत और प्रभावशाली व्यवसायी हैं जिन्होंने इनोवेशन, रणनीतिक निवेश और दूरदर्शी उद्यमशीलता नेतृत्व के जर‍िए अपार संपत्ति अर्जित की हैं.

इस सूची में सबसे आगे हैं एलन मस्क, जिनके इलेक्ट्रिक वाहन, अंतरिक्ष अन्वेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में निवेश ने उन्हें वैश्विक धन रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया है. टेस्ला के शानदार वेतन पैकेज के बाद, मस्क अब दुनिया के पहले खरबपति बनने की राह पर हैं. ये अरबपति इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे महत्वाकांक्षा, तकनीकी नवाचार, सोच-समझकर जोखिम उठाने की क्षमता और दूरदर्शी रणनीतियां अत्यधिक धन के आधुनिक परिदृश्य को आकार दे रही हैं.

---विज्ञापन---

कौन है दुन‍िया का सबसे अमीर शख्‍स (Richest Man in the world)

  1. एलन मस्क के पास $497 बिलियन की संपत्‍त‍ि है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ के अलावा xAI के संस्थापक हैं और X के अध्यक्ष हैं.
  2. लैरी एलिसन, $320 बिलियन के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. लैरी ओरेकल के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैं.
  3. जेफ बेजोस की नेटवर्थ $254 बिलियन है. वह अमेजन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष है. इसके अलावा ब्लू ओरिजिन के संस्थापक भी हैं.
  4. लैरी पेज के पास $232 बिलियन की संपत्‍त‍ि है. गूगल के सह-संस्थापक और अल्फाबेट के बोर्ड सदस्य हैं.
  5. मार्क जुकरबर्ग की $223 बिलियन की नेटवर्ट है. मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) के सीईओ हैं.
  6. सर्गेई ब्रिन के पास कुल $215 बिलियन की संपत्‍त‍ि है. सर्गेई, गूगल के सह-संस्थापक और एआई इनोवेटर हैं.
  7. बर्नार्ड अर्नाल्ट $183 बिलियन के साथ इस सूची में 7वें स्‍थान पर हैं. बर्नार्ड LVMH के सीईओ और अध्यक्ष हैं.
  8. जेन्सेन हुआंग के पास $176 बिलियन की कुल संपत्‍त‍ि है. वो एनवीडिया के सह-संस्थापक और सीईओ हैं.
  9. स्टीव बाल्मर $156 बिलियन के माल‍िक हैं. वो माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और एलए क्लिपर्स के मालिक भी हैं.
  10. माइकल डेल के पास $155 बिलियन की संपत्‍त‍ि है. वह डेल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 11, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.