Rani Kamlapati-Jabalpur Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च होने के एक दिन बाद, भारतीय रेलवे ने बुधवार को रानी कमलापति-जबलपुर मार्ग पर ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू की। वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर 331 किमी की दूरी चार घंटे 35 मिनट में तय करेगी।
टिकट कैसे बुक करें
ट्रेन यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए यात्रियों को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और प्रक्रिया का पालन करना होगा। वहीं ऑफलाइन मोड के लिए यात्रियों को पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटर पर जाकर टिकट बुकिंग करानी होगी।
टिकट का किराया
एसी चेयर कार (सीसी) का किराया:
- रानी कमलापति से जबलपुर- 1055 रुपये
- रानी कमलापति से नरसिंहपुर- 910 रुपये
- रानी कमलापति से पिपरिया- 745 रुपये
- रानी कमलापति से इटारसी जंक्शन – 650 रुपये
- रानी कमलापति से नर्मदापुरम- 425 रुपये
एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) का किराया:
- रानी कमलापति से जबलपुर- 1880 रुपये
- रानी कमलापति से नरसिंहपुर- 1600 रुपये
- रानी कमलापति से पिपरिया- 1265 रुपये
- रानी कमलापति से इटारसी जंक्शन- 1070 रुपये
- रानी कमलापति से नर्मदापुरम- 810 रुपये
एसी चेयर कार (सीसी) का किराया:
- जबलपुर से रानी कमलापति- 955 रुपये
- जबलपुर से नर्मदापुरम – 830 रुपये
- जबलपुर से इटारसी जंक्शन – 810 रुपये
- जबलपुर से पिपरिया- 690 रुपये
- जबलपुर से नरसिंहपुर- 425 रुपये
एक्जीक्यूटिव चेयर कार (ईसी) का किराया:
- जबलपुर से रानी कमलापति- 1790 रुपये
- जबलपुर से नर्मदापुरम- 1560 रुपये
- जबलपुर से इटारसी जंक्शन- 1510 रुपये
- जबलपुर से पिपरिया- 1265 रुपये
- जबलपुर से नरसिंहपुर- 820 रुपये