---विज्ञापन---

बिजनेस

हाथ से छूट न जाए मौका: सीनियर सिटीजन को FD पर यहां मिल रहा है 9% से ज्यादा ब्याज

रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद से जहां लोन सस्ते हुए हैं। वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाले ब्याज में कमी आई है। अब तक कई बैंक FD इंटरेस्ट रेट्स पर कैंची चला चुके हैं। हालांकि, कुछ स्मॉल बैंक ऐसे हैं, जहां FD पर ब्याज अब भी अधिक बना हुआ है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 23, 2025 08:23
senior citizens Fixed Deposit Highest Interest Rate Banks
FD Interest Rate

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती के बाद से अब तक कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों को कम कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और फेडरल बैंक सहित कई बैंक FD पर ब्याज घटा चुके हैं। हालांकि, अभी भी कुछ बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। खासकर सीनियर सिटीजन के लिए यहां FD फायदे का सौदा बनी हुई है।

स्मॉल बैंकों का बड़ा ऑफर

ब्याज दरों में लगातार हो रही कटौती के बीच कुछ स्मॉल फाइनेंस और क्षेत्रीय बैंक अभी भी FD पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं। दरअसल, ये बैंक लंबी अवधि की जमाराशियों को आकर्षित करना चाहते हैं और इस वजह से कम ब्याज दर वाले माहौल में भी औसत से बेहतर ब्याज दे रहे हैं। खासकर, वरिष्ठ नागरिकों को 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यहां मिल रहा है कुछ ज्यादा

यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और अपने रिटर्न को अधिकतम करना चाहते हैं, तो नीचे कुछ ऐसे बैंकों की जानकारी दी गई, जो वर्तमान में अच्छे FD रेट्स ऑफर कर रहे हैं:

बैंक का नाम

---विज्ञापन---

 

वार्षिक ब्याज दर (%) अवधि
AU Small Finance Bank 8.25 18 महीने
Equitas Small Finance Bank 8.55 888 दिन
ESAF Small Finance Bank 8.25 444 दिन
Jana Small Finance Bank 8.75 2 से 3 साल
NorthEast Small Finance Bank 9 18 से 36 महीने
Suryoday Small Finance Bank 9.1 5 साल
Ujjivan Small Finance Bank 8.75 18 महीने
Unity Small Finance Bank 9.1 1001 दिन
Utkarsh Small Finance Bank 9.1 2 से 3 साल

सोर्स: पैसा बाजार

क्यों कम हुईं ब्याज दरें?

बैंक आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज देकर उसे इसलिए आकर्षक बनाते हैं, ताकि लोग बैंकों में ज्यादा से ज्यादा पैसा रखें और उससे बैंक अपनी आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चला सकें। जब आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है, तो बैंक उससे कम लागत पर धन उधार ले सकते हैं। ऐसे में बैंकों को धन आकर्षित करने के लिए हाई रिटर्न की पेशकश की खास आवश्यकता नहीं रहती। इस वजह से वह FD पर ब्याज दरें कम कर देते हैं। इसलिए जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में एक और कटौती की, तो बैंकों ने भी FD पर ब्याज दरें घटाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें – Highest FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ ज्यादा ऑफर कर रहे ये बैंक, 8.10% तक मिल रहा ब्याज

First published on: Apr 23, 2025 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें