Success Story of KrishnaDas Paul : बिजनेस शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती। ऐसे काफी लोग हैं जिन्होंने 40 या 50 साल की उम्र में बिजनेस शुरू किया और उसे नई बुलंदियों पर पहुंचाया। वहीं बात जब 60 के पार की आती है तो ऐसे लोग बहुत कम हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले गए। इन्हीं में कृष्णदास पॉल शामिल हैं। कृष्णदास पॉल ने लोगों की उस सोच को गलत साबित कर दिया जो यह सोचते हैं कि बिजनेस करने की उम्र निकल चुकी है। कृष्णदास पॉल आज 2 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं।
पुश्तैनी बिजनेस से की शुरुआत
कृष्णदास ने अपने करियर की शुरुआत पुश्तैनी बिजनेस से की थी। हालांकि उनका इसमें मन नहीं लग रहा था और वह इससे कुछ अलग करना चाहते थे। कृष्णदास ने 26 साल तक पुश्तैनी कारोबार संभाला। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने बिस्क फर्म (Bisk Firm) की शुरुआत की। आज उनकी कंपनी का करोड़ों में कारोबार है।
परिवार के बंटवारे से साथ बंट गया बिजनेस
कृष्णदास का जन्म 1943 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। 1947 में उनके पिता ने डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ा बिजनेस शुरू किया था। कृष्णदास बड़े होकर अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गए। बिजनेस ठीक-ठाक चल रहा था। साल 1975 में परिवार का बंटवारा हुआ। परिवार के बंटवारे के साथ बिजनेस का भी बंटवारा हो गया। कृष्णदास ने अपने इस पुश्तैनी बिजनेस को ही आगे बढ़ाया और इसे 26 साल तक किया। इस दौरान उन्होंने डाबर और बॉर्नविटा जैसे ब्रांड के डिस्ट्रिब्यूशन का काम किया। पुश्तैनी कारोबार के दौरान उनके मन में कुछ अलग काम करने की इच्छा थी।
यह भी पढ़ें : Success Story : डिलीवरी बॉय जाे आज है 50 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक
बच्चों के नाम पर बनाई कंपनी
पुश्तैनी काम से अलग कृष्णदास ने SAJ Foods नाम से कंपनी बनाई। कंपनी का यह नाम कृष्णदास ने अपने तीनों बच्चों (शर्मिष्ठा, अपर्ण और जयीता) के नाम के पहले अक्षर पर रखा। कृष्णदास का प्लान था कि वह इस कंपनी के तहत शुगर फ्री बिस्कुट बनाएंगे। उन्होंने 2000 में बिस्क फार्म (Bisk Farm) की शुरुआत की। SAJ Foods ने अपना पहला प्रोडक्ट गुगली (Googly) नाम से शुरू किया। हालांकि इसमें सफलता नहीं मिली और धीरे-धीरे कंपनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। बाद में कृष्णदास ने पूर्वी भारत को फोकस करते हुए 7 नए क्षेत्रीय प्रोडक्ट मार्केट में उतारे। इसमें उन्हें सफलता मिल गई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।