---विज्ञापन---

बिजनेस

Elon Musk की काबिलियत पर सवाल, ‘Tesla का सीईओ बने रहने के लायक नहीं’

एलन मस्क के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। टेस्ला की कारों और चार्जिंग स्टेशन में तोड़फोड़ की खबरों के बीच अब कंपनी के एक बड़े निवेशक ने बतौर टेस्ला सीईओ एलन मस्क की काबिलियत पर सावल उठाया है। उन्होंने बोर्ड से कहा है कि मस्क की जगह किसी दूसरे को सीईओ बनाना चाहिए।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 24, 2025 11:55

दुनिया के नंबर 1 रईस एलन मस्क दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स के सबसे खास दोस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी मुश्किलों का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। मस्क को लेकर अमेरिका से यूरोप तक नाराजगी बढ़ रही है और इसका खामियाजा टेस्ला को उठाना पड़ रहा है। इस वजह से मस्क की दौलत का पहाड़ भी दरका है। इस साल अब तक यह 113 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।

ध्यान नहीं दे पा रहे मस्क

एलन मस्क को लेकर नाराजगी केवल आम जनता के बीच ही नहीं है, टेस्ला के भीतर भी उन्हें नापसंद करने वालों की संख्या बढ़ रही है। कंपनी में यह माना जाने लगा है कि मस्क अब टेस्ला को चलाने में उतने सक्षम नहीं हैं, जितने पहले हुआ करते थे। इसकी प्रमुख वजह है उनका जरूरत से ज्यादा बिजी होना। अमेरिकी सरकार का हिस्सा होने के चलते मस्क टेस्ला या अपनी दूसरी कंपनियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में निवेशक भविष्य को लेकर आशंकित हैं।

---विज्ञापन---

सीईओ रहने लायक नहीं

टेस्ला के बड़े निवेशकों में शुमार गर्बर कावासाकी वेल्थ मैनेजमेंट के सीईओ रॉस गर्बर ने एलन मस्क की आलोचना करते हुए कहा है कि कहा है कि उन्हें कंपनी के सीईओ पद से हटाया जाना चाहिए। गर्बर का मानना है कि मस्क अब इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं। रॉस गर्बर ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए भी मस्क की आलोचना की थी। एलन मस्क ने 2022 में सोशल मीडिया की इस चिड़िया का अधिग्रहण किया था। बाद में उन्होंने इसका नाम बदलकर X पर दिया।

टेस्ला को चाहिए नया सीईओ

रॉस गर्बर का कहना है कि व्हाइट हाउस में बिजी एलन मस्क टेस्ला को संकट की ओर ले जा रहे हैं। न्यूजवीक से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मस्क सरकार में अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध हैं। लेकिन अब वह टेस्ला नहीं चला रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि टेस्ला को एक नए सीईओ की जरूरत है। इस व्यवसाय को बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया है। गर्बर का कहना है कि मस्क टेस्ला के CEO बनने के लिए उपयुक्त नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने ट्विटर खरीदकर टेस्ला की ब्रांड वैल्यू को काफी नुकसान पहुंचाया है।

गर्बर के पास 2.5 लाख शेयर

गर्बर के पास टेस्ला के 2.5 लाख से ज्यादा शेयर हैं। उन्होंने टेस्ला के बोर्ड से एलन मस्क को सीईओ की भूमिका से हटाने की मांग की है। उन्होंने बोर्ड की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि टेस्ला का बोर्ड एलन मस्क के चरमपंथी बयानों को रोकने में असफल रहा है, जिससे कंपनी की ब्रांड वैल्यू गिर गई है। रॉस गर्बर के अनुसार, टेस्ला की ब्रांड वैल्यू इतनी गिर गई कि लोग गुस्से में कारों को आग लगा रहे हैं और बोर्ड सबकुछ खामोशी से देख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड पूरी तरह से मस्क के फायदे के लिए काम करता है और इसलिए उम्मीद कम है कि मस्क को हटाया जाएगा।

…तो बढ़ जाएगी मुश्किल

गर्बर कावासाकी वेल्थ मैनेजमेंट के सीईओ रॉस गर्बर का कहना है कि या तो मस्क अपना पूरा ध्यान टेस्ला को मुसीबत से बाहर निकालने में लगाएं या फिर उन्हें सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए। वैसे तो अब तक खुलेतौर पर केवल गर्बर ने ही मस्क के खिलाफ आवाज उठाई है, लेकिन जिस तरह टेस्ला के खिलाफ माहौल बन रहा है उसे देखते हुए दूसरे निवेशक भी ऐसा ही कर सकते हैं। अगर रॉस गर्बर को दूसरे निवेशकों का साथ मिलता है तो फिर मस्क की मुश्किलें काफी बढ़ जायेंगी।

बयानबाजी से नाराजगी

अमेरिकी सरकार का हिस्सा बनने के बाद से एलन मस्क लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उनके बयानों से यूरोप में सबसे ज्यादा गुस्सा है और यही वजह है कि यूरोपीय देशों में टेस्ला की बिक्री लगातार गिर रही है। कुछ दिन पहले टेस्ला की गाड़ियों में आग भी लगाई गई थी। अमेरिका में भी टेस्ला को लेकर प्रदर्शन हुए हैं। चीन में कंपनी की बिक्री पहले से ही कम हुई है। भले ही टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है, लेकिन अगर ऐसे ही बिक्री घटती रही तो उसके भविष्य पर संकट खड़ा हो जाएगा।

इतने गिरे हैं टेस्ला के शेयर

टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 34.43% नीचे आ गए हैं। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 488.54 डॉलर है और इसकी कीमत वर्तमान नें 248.71 डॉलर आ गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी कितनी बड़ी मुश्किल का सामना कर रही है। कंपनी के कर्मचारी भी शेयर बेच रहे हैं. हालांकि, अब एलन मस्क ने उनसे ऐसा न करने को कहा है। मस्क का कहना है कि कर्मचारियों को टेस्ला के शेयर होल्ड करने चाहिए। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टेस्ला के खिलाफ बढ़ती नाराजगी दूर नहीं की गई, तो कंपनी गंभीर संकट में फंस सकती है।

यह भी पढ़ें – 38% लुढ़के शेयर, घबराए कर्मचारी पर बेचने की इजाजत नहीं, बॉस ने सुना डाला फरमान!

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 24, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें