Tech Companies Work From Office: कोविड-19 के बाद कई बड़ी कंपनियों ने कुछ सख्त कदम उठाए थे, जिसमें कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया था लेकिन अब जैसे-जैसे महामारी का खतरा टल गया है, कई टेक दिग्गज फिर एक बार नई नीतियां लागू कर रहे हैं, जिसमें कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा जा रहा है। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, Google और Amazon समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं 7 बड़ी कंपनियों के ताजा ऑर्डर…
अमेजन
ग्लोबल टेक जायंट अमेजन अपने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कह रहा है। हालांकि कंपनी यह भी चाहती है कि उसके कर्मचारी हफ्ते में कम से कम तीन दिन घर से काम करे नहीं तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। साथ ही कंपनी ने मैनेजर्स को उन कर्मचारियों को बर्खास्त करने का अधिकार दिया है जो सप्ताह में तीन बार ऑफिस नहीं आ रहे हैं।
मेटा
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करने को कहा है। कंपनी ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि जो लोग नई पॉलिसी का पालन नहीं करेंगे, उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें : पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च तक क्या-क्या कर सकते हैं आप?
TCS ने पॉलिसी में किया बदलाव
जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी तब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने घर से काम करने की पॉलिसी लागू की थी। हालांकि, कई अन्य टेक कंपनियों की तरह, कंपनी ने अपने फैसले पर यू-टर्न लिया और घोषणा की कि कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस आना होगा।
HCLTech का यू-टर्न
एचसीएलटेक ने 19 फरवरी से अपने सभी कर्मचारियों के लिए ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया है। कंपनी को अपने कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपने Designated HCLTech ऑफिस से काम करना होगा। इंस्ट्रक्शन को फॉलो न करने पर कंपनी कड़ी कार्रवाई करने का प्लान बना रही है।
इंफोसिस
इंफोसिस ने अपने एंप्लाइज को कम से कम 10 दिन यानी हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करने के इंस्ट्रक्शन दिए हैं। कंपनी का दावा है कि इस पॉलिसी का उद्देश्य टीम वर्क और एम्पलाई वेलफेयर को बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें : Paytm के लाखों यूज़र्स को बड़ी राहत
विप्रो ने भी बदली पॉलिसी
विप्रो ने पिछले साल अपने कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें हर सप्ताह कम से कम तीन दिन ऑफिस में प्रेजेंट रहना होगा। जो लोग इस पॉलिसी का पालन नहीं करेंगे उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। विप्रो का दावा है कि इस नीति का उद्देश्य टीम वर्क, इनोवेशन एंड कल्चर को बढ़ाना है।
गूगल ने भी जारी की नई पॉलिसी
Google ने भी अपने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा और यह बताया कि कंपनी ने अपनी को-वर्किंग स्पेस पॉलिसी को लागू करने के लिए कर्मचारियों को ऑप्शनल दिनों में काम करने के लिए भी कहा है। कंपनी चाहती है कि कर्मचारी सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस में रहें और कंपनी उनकी उपस्थिति की निगरानी करेगी और जो लोग ऑफिस नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।