---विज्ञापन---

अडानी मामले पर बोले सुहेल सेठ- मजाक बन गई है अमेरिकी न्याय प्रणाली

Suhel Seth on Adani Case: बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ ने जो बाइडेन द्वारा अपने बेटे को माफी देने को लेकर अमेरिकी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गौतम अडानी के मामले पर भी अमेरिका को कठघरे में खड़ा किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 2, 2024 16:30
Share :
सुहेल सेठ

Suhel Seth on Adani Case: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ (Suhel Seth) ने अमेरिकी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सेठ का कहना है कि जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अपने बेटे हंटर बाइडेन को बिना शर्त माफ कर देना अमेरिकी न्याय प्रणाली का मजाक है।

न्याय विभाग बना हथियार

सुहेल सेठ ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में न्याय विभाग को हथियार बनाया गया है। हमने देखा कि डोनाल्ड जे. ट्रंप के साथ क्या हुआ। जिस न्यायाधीश ने ट्रंप पर अभियोग लगाया था, अब उन्होंने ही मामला वापस ले लिया है। इससे अमेरिकी न्याय प्रणाली में गड़बड़ी का अहसास हो जाता है। गौतम अडानी के मामले को ही देख लीजिये। सबसे पहले, एक प्रेस बयान में कहा गया कि अडानी का नाम है और दूसरा बयान जारी करके कहा गया कि उनका नाम नहीं है। यह साफ है कि भारतीय और भारतीय कंपनियों की सफलता के कारण इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – तब मचाई थी धूम, अब क्या है Chandrababu Naidu से जुड़ी कंपनियों के शेयरों का हाल?

…तो फिर ये उचित कैसे?

सेठ ने कहा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति को लगता है कि न्याय विभाग ने उनके बेटे के साथ अनुचित किया था, तो यह किसी भी भारतीय कंपनी के लिए कैसे उचित हो सकता है? फिर चाहे वह अडानी हों या कोई और। अमेरिकियों को अब यह स्वीकारना होगा कि वे वास्तव में ‘बनाना रिपब्लिक’ का हिस्सा हैं, जिसका साम्राज्य बिखर रहा है। खासकर तब जब वे मानते हैं कि न्याय उनकी आशा के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है। न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए सुहेल सेठ ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की के है, अडानी का मामला कहीं न कहीं उससे उपजी जलन का परिणाम हो सकता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 02, 2024 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें