Success Story Of Shelly Bulchandani : जब भी बिजनेस की बात आती है तो अक्सर लोग कहते हैं कि बिना अनुभव के बिजनेस आसान नहीं है। एक ऐसा परिवार जिसमें लोग जॉब करते हों, उसमें बिजनेस की बात करना मतलब कोई बम फोड़ने जैसा होता है। लेकिन जो लोग हिम्मत कर जाते हैं, वे आसमान चूमने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ 20 साल की शैली बुलचंदानी के साथ। इन्होंने 2000 रुपये से बिजनेस शुरू किया और इसे आज 10 करोड़ रुपये का बना दिया है।
ऐसे रखा बिजनेस में कदम
राजस्थान के अमेजर की रहने वाली शैली न तो IIT पास आउट हैं और न ही उन्होंने IIM से पढ़ाई की है। शैली ने आईटी से एमएससी किया है। शैली शुरू से ही बिजनेस करना चाहती थीं। कॉलेज में हुए बिजनेस प्रोग्राम से भी उनके अंदर बिजनेस करने की ललक पैदा हुई। कुछ रिसर्च के बाद उन्होंने इंसान के बालों से बने प्रोडक्ट में कदम रखने का सोचा। उन्होंने मार्केट में पहले से मौजूद हेयर के प्रोडक्ट्स देखे और उनकी क्वॉलिटी को परखा। फिर अच्छी क्वॉलिटी के प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में उतरने का फैसला लिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
2000 रुपये से शुरुआत
शैली ने पढ़ाई के साथ ही बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया था। एक दिन उन्होंने जयपुर में स्थानीय दुकानदार से 2000 रुपये के बाल खरीदे। इसके बाद उन्होंने उन बालों से अपनी ही सिलाई मशीन ने कुछ एक्सटेंशन बनाकर अपने रिश्तेदारों को बेचे। रिश्तेदारों को ये एक्सटेंशन काफी पंसद आए। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद उन्होंने अपनी कंपनी बनाई जिसका नाम ‘द शेल हेयर’ रखा। शैली ने बालों के कई तरह के प्रोडक्ट जैसे विग, हेयर एक्सटेंशन, टॉपर्स, कलरफुल स्ट्रीक्स बनाए। इनकी कीमत मार्केट के मुकाबले 30 से 40 फीसदी कम रखी। शैली की कंपनी के ये प्रोडक्ट लोगों को काफी पसंद आए और इनकी डिमांड बढ़ती चली गई।
Shelly Bulchandani, founder of #TheShellHair is pretty confident about her mood-worthy hair extensions!💁🏻♀️
Will this studentpreneurs’s confidence along with her sales numbers convince the Sharks to invest?🤔
Watch this week’s #CampusSpecial episode to find out!🤩 pic.twitter.com/wPcgOYJtAk
— Shark Tank India (@sharktankindia) March 1, 2024
सालाना एक करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू
शैली की कंपनी का रेवेन्यू एक करोड़ रुपये सालाना से ज्यादा है। शैली की कंपनी के प्रोडक्ट की सबसे खास बात है कि ये इन्हें बहुत सारे लोगों के बालों के साथ मिक्स करके तैयार नहीं किया जाता। एक शख्स के बालों से ही एक प्रोडक्ट बनाया जाता है ताकि इसकी क्वॉलिटी हाई रहे और पूरी तरह नेचुरल लगे। आज कंपनी की वैल्यू 10 करोड़ रुपये है। शैली बताती हैं कि उनकी मां को बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि वह बिजनेस कैसे संभालेंगी। लेकिन बाद में वह काफी खुश हुईं।
शार्क टैंक इंडिया में भी मारी एंट्री
शैली ने शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में भी एंट्री मारी थी। इसमें शैली ने अपने स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ के वैल्यूएशन की मांग की थी और 3 फीसदी इक्विटी के बदले 30 लाख रुपये मांगे थे। इस डील को अमन गुप्ता ने स्वीकार कर लिया था और वह शैली की कंपनी के साथ जुड़ गए। इस डील के बाद शैली की कंपनी को और बड़े पर लग जाएंगे। शैली का पूरा फोकस आज की जनरेशन यानी जेन जी (Gen z) पर है जो स्टाइलिश दिखना पसंद करती है। शैली की कंपनी के ये प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : Success Story : पिता की मौत के बाद गांव लौटकर शुरू की खेती, नींबू के अचार ने बदली किस्मत